
IPL 2025 1st match, KKR Vs RCB: तो मेहरबान, कद्रदान... कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) हो रही है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. ध्यान रहे कोलकाता नाइटराइडर्स टीम पिछले सीजन (IPL 2024) की चैम्पियन है.
वैसे ध्यान रहे IPL इतिहास का सबसे पहला मुकाबला भी RCB और KKR के बीच साल 2008 में खेला गया था. उस साल 18 अप्रैल को हुए उस मुकाबले में KKR के ब्रैंडन मैक्कुलम के तूफान में RCB की टीम उड़ गई थी.
मैक्कुलम ने 158* (73 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली थी. KKR ने तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में 20 ओवर्स में 222/3 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, उस समय इतना बड़ा स्कोर टी20 क्रिकेट में बनता नहीं था. RCB की टीम उस मुकाबले में महज 82 रनों पर सिमट गई थी.
IPL का यह 18वां सीजन है, लेकिन RCB और KKR की आपसी अदावत सबसे पुरानी है. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. जहां KKR की टीम थोड़ा आगे दिखती है. दोनों ही फ्रेंचाइजी के बीच कुल 35 मैच हुए हैं. इनमें 21 बार KKR को जीत मिली है. वहीं 14 बार RCB को जीत मिली है. वहीं पिछले 10 मुकाबलों में दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
वहीं आईपीएल में दोनों के बीच 34 मैच हुए हैं, जहां 20 बार KKR ने तो 14 बार RCB ने विजय पताका लहराई है. एक मैच चैम्पियंस लीग में हुआ था.
दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान
खास बात यह है कि RCB और KKR की टीमें इस बार नए कप्तानों के साथ मैदान में उतर रही हैं. KKR की कमान अंजिक्य रहाणे को दी गई है. वहीं RCB की कमान रजत पाटीदार के हाथों में रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्क्वॉड-
रिटेन- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान) और यश दयाल.
खरीदे- लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वॉड -
रिटेन- सुनील नरेन , रिंकू सिंह , आंद्रे रसेल , वरुण चक्रवर्ती , हर्षित राणा और रमनदीप सिंह
खरीदे- वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन सकारिया (रिप्लेसमेंट).
ऑरेन्ज अलर्ट की चेतावनी
वैसे IPL की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. दरअसल, IPL सीजन का पहला मैच पूरी तरह रद्द हो सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की है. आईपीएल 2025 के मुकाबले के पहले दिन 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की 74% संभावना है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 97% है. शाम को बारिश की संभावना 90% तक हो जाएगी. इसलिए यह लगभग तय है कि आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले दिन ईडन गार्डन्स में खूब बारिश होगी. केकेआर और आरसीबी परिणाम लाने के लिए पर्याप्त ओवर खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना भी फिलहाल मुश्किल है.