IPL 2025 mega auction Jeddah Saudi Arabia Day 1 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन दो दिन हो रहा है. नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत छाए रहे. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं. इस ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. मेगा ऑक्शन में कुल मिलाकर 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. अधिकतम 204 खिलाड़ी नीलाम हो सकेंगे. यह आईपीएल का 18वां ऑक्शन है.
आईपीएल ऑक्शन का लाइव प्रसारण Star Sports पर हो रहा है. वहीं नीलामी से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स आप aajtak.in पर देख सकते हैं. ऐसे में आप इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
क्लिक करें: आईपीएल 2025 की लाइव कवरेज
क्लिक करें: IPL 2025 में इस क्रम में लगेगी खिलाड़ियों की बोली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30.65 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 26.10 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स- 22.50 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स- 17.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 17.35 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 15.60 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स- 14.85 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 13.80 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 10.05 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 5.15 करोड़ रुपये
नमन धीर को 5.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
अब्दुल समद को 4.20 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा
आशुतोष शर्मा 3.80 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में गए
हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटन्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल की मेगा नीलामी का पहला दिन 24 नवंबर (रविवार) समाप्त हो चुका है. पहले दिन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए. वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी. ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने इतिहास रचा. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
8. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 7.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)
9. युजवेंद्र चहल (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
10. मोहम्मद सिराज (भारत)- 12.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
11. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- 8.75 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 2 करोड़)
12. केएल राहुल (भारत)- 14 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
13. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 6.25 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
14. एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका)- 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
15. डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)- 6.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
16. राहुल त्रिपाठी (भारत)- 3.40 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 75 लाख)
17. जेक फ्रेजर-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया)- 9 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
18. हर्षल पटेल (भारत)- 8 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
19. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)
20. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 9.75 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
21. वेंकटेश अय्यर (भारत)- 23.75 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
22. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)- 11 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
23. मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 3.40 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
24. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 4.2 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
25. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)- 3.60 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
26. फिल साल्ट (इंग्लैंड)- 11.50 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 2 करोड़)
27. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
28. ईशान किशन (भारत)- 11.25 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
29. जितेश शर्मा (भारत)- 11 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 1 करोड़)
30. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 12.50 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 2 करोड़)
31. प्रसिद्ध कृष्णा (भारत)- 9.50 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
32. आवेश खान (भारत)- 9.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
33. एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका)- 6.50 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
34. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)- 12.50 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
35. खलील अहमद (भारत)- 4.80 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
36. टी. नटराजन (भारत)- 10.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
37. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 12.50 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)
38. महीष तीक्ष्णा (श्रीलंका)- 4.40 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
39. राहुल चाहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1 करोड़)
40. एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 2.40 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
41. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)- 5.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
42. नूर अहमद (अफगानिस्तान)- 10 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
43. अथर्व तायडे (भारत)- 30 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)
44. नेहाल वढेरा (भारत)- 4.20 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
45. अंगकृष रघुवंशी (भारत)- 3 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 35 लाख)
46. करुण नायर (भारत)- 50 लाख, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
47. अभिनव मनोहर (भारत)- 3.20 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)
48. निशांत सिंधु (भारत)- 30 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
49. समीर रिजवी (भारत)- 95 लाख, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
50. नमन धीर (भारत)- 5.25 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 30 लाख)
51. अब्दुल समद (भारत)- 4.20 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
52. हरप्रीत बरार (भारत)- 1.50 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
53. विजय शंकर (भारत)- 1.20 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
54. महिपाल लोमरोर (भारत)- 1.70 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 50 लाख)
55. आशुतोष शर्मा (भारत)- 3.80 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस-30 लाख)
56. कुमार कुशाग्र (भारत)- 65 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
57. रॉबिन मिंज (भारत)- 65 लाख, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 30 लाख)
58. अनुज रावत (भारत)- 30 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
59. आर्यन जुयाल (भारत)- 30 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
60. विष्णु विनोद (भारत)- 95 लाख, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
61. रसिख सलाम डार (भारत)- 6 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 30 लाख)
62. आकाश मधवाल (भारत)- 1.20 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
63. मोहित शर्मा (भारत)- 2.20 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 50 लाख)
64. विजयकुमार वैशाक (भारत)- 1.80 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
65. वैभव अरोड़ा (भारत)- 1.80 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
66. यश ठाकुर (भारत)- 1.60 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
67. सिमरजीत सिंह (भारत)- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 30 लाख)
68. सुयश शर्मा (भारत)- 2.60 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 30 लाख)
69. कर्ण शर्मा (भारत)- 50 लाख, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 50 लाख)
70. मयंक मार्कंडे (भारत)- 30 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
71. कुमार कार्तिकेय (भारत)- 30 लाख, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
72. मानव सुथार (भारत)- 30 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला पहले राउंड में अनसोल्ड रहे. वहीं कुमार कार्तिकेय को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. उधर स्पिनर मानव सुथार को गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
सुयश शर्मा (भारत)- 2.60 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 30 लाख)
कर्ण शर्मा (भारत)- 50 लाख, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 50 लाख)
मयंक मार्कंडे (भारत)- 30 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे. सिमरजीत को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. सिमरजीत पिछले सीजन में CSK का हिस्सा थे.
तेज गेंदबाज विजकुमार वैशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा है. विजयकुमार के लिए आरसीबी ने आरटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया. वहीं तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राडर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. यश ठाकुर को भी पंजाब किंग्स ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. मोहित को कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोहित पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे.
जम्मू-कश्मीर के तेज रसिख सलाम डार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. रसिख पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. तेज गेंदबाज आकाश मधवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. मधवाल को रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रॉबिन मिंज- 65 लाख, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 30 लाख)
अनुज रावत- 30 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
आर्यन जुयाल- 30 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
विष्णु विनोद- 95 लाख, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 30 लाख)
आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. आशुतोष पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. आशुतोष का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. कुमार कुशाग्र गुजरात टाइटन्स (65 लाख) के लिए खेलेंगे.
स्पिनर हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं विजय शंकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. विजय शंकर को सीएसके ने 1.2 करोड़ में खरीदा. वहीं महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटन्स ने 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.
समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. वहीं नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया है. नमन धीर को मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
अनकैप्ड बल्लेबाज अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं निशांत सिंधु को गुजरात टाइटन्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
नेहाल वढेरा को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा. करुण नायर भी 50 लाख रुपये की कीमत में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं.
श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को राजस्थान रॉयल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं अफगानिस्तान के लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा.
राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं एडम जाम्पा भी 2.40 करोड़ रुपये की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. बोल्ट पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का पार्ट थे. वहीं श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा.
टीम इंडिया के खेल चुके तेज गेंदबाज टी. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर पहले भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. उधर तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. आवेश पिछले सीजन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स का पार्ट थे. वहीं साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. हेजलवुड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात टाइटन्स ने 9.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
विकेटकीपर जितेश शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. जितेश के लिए पंजाब किंग्स आरटीएम इस्तेमाल करना चाहती थी, लेकिन आरसीबी ने बिडिंग प्राइस बढ़ाकर 11 करोड़ कर दिया है. ऐसे में पंजाब किंग्स पीछे हट गई.
ईशान किशन के लिए बिड चल रही है. ईशान के लिए दिल्ली कैपटिल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई है. फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस बिडिंग वॉर में एंट्री ले ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर में ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
फिल साल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. साल्ट ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अफगानी विकेटकीप रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं जॉनी बेयरस्टो पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं.
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स से खेलेंगे. मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा. चौंकाने वाली बात यह है कि आरसीबी ने मैक्सवेल के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.
मिचेल मार्श आईपील 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे. मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्टोइनिस के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरटीएम का यूज नहीं किया. स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वेंकटेश को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी रुचि दिखाई. हालांकि बाद में वह रेस में पिछड़ गई.
वेंकटेश अय्यर के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर चल रही है. वेंकटेश को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रुचि दिखाई.
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अश्विन 10 साल बाद सीएसके में लौटे हैं.
रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. रचिन रवींद्र के लिए सीएसके ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है.
हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. हर्षल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. हर्षल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेक के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. राहुल का बेस प्राइस 75 लाख था.
देवदत्त पडिक्कल पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. कल पडिक्कल को एक और मौका मिल सकता है. वहीं एडेन मार्करम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
ब्रेक के बाद फिर से ऑक्शन शुरू हो गया. हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 2025 की नीलामी के दौरान केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. उनके लिए लखनऊ ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
सोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट:
1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
8. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 7.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)
9. युजवेंद्र चहल (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
10. मोहम्मद सिराज (भारत)- 12.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
11. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- 8.75 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेस प्राइस- 2 करोड़)
12. केएल राहुल (भारत)- 14 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
क्लिक करें: 7 खिलाड़ियों पर लुटाए 120 करोड़ रुपये... IPL नीलामी में पंत-अय्यर ने सबको पछाड़ा
ऋषभ पंत के लिए 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 ऐतिहासिक बोली कैसे लगी, देखें पूरा वीडियो...
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ में खरीदा. उनके लिए पंजाब ने RTM कार्ड का यूज नहीं किया.
विराट कोहली की RCB से खेलने वाले मोहम्मद सिराज अब IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स में खेलते हुए दिखेंगे. गुजरात ने उनको 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. गुजरात के बॉलिंंग अटैक में अब राशिद खान, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज हैं.
युजवेंद्र चहल पंजाब की टीम में 18 करोड़ रूपए में शामिल किए गए हैं. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. इसके साथ ही चहल, अर्शदीप के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे भारतीय बॉलर बन गए हैं. अर्शदीप को भी पंजाब ने RTM (राइट टू मैच) कार्ड यूज कर 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
ऋषभ पंत की मिर्जापुर के कालीन भइया से की LSG ने तुलना, देखें ये वीडियो
डेविड मिलर को 7.50 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
अब डेविड मिलर के लिए लग रही है बोली, उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए है.
मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. शमी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंतिम बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी.
अब मोहम्मद शमी पर बोली लग रही है. शमी के लिए सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने बोली लगाई. फिर चेन्नई सुपर किंग्स भी बिडिंग वॉर में शामिल हो गई.
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई.
पंत की बोली 20 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गई है. फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर चल रही है.
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़ - मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023)
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024)
स्टार्क के बाद अब ऋषभ पंत पर बोली लग रही है. फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पंत को लेकर विडिंग वॉर छिड़ी है.
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी रुचि दिखाई, लेकिन आखिरी बाजी दिल्ली के हाथ लगी. मिचेल इस ऑक्शन से पहले तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर थे. स्टार्क को पिछले सीजन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है. जीटी ने उन्हें 15.75 करोड़ में खरीदा है. अब मिचेल स्टार्क पर बोली लग रही है. स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स रुचि दिखा रही है. इसके बाद आरसीबी भी एक्शन में आ गई.
अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर के बाद जोस बटलर पर बोली लग रही है. जोस बटलर के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है.
श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनको खरीदने के लिए दिल्ली, पंजाब, कोलकाता में जंग हुई. इसके बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड तोड़ ₹26.75 करोड़ में खरीद लिया.
1. श्रेयस अय्यर: 26.75 करोड़ रुपये (PBKS: 2025)
2. मिशेल स्टार्क: 24.75 करोड़
3. पैट कमिंस: 20.50 करोड़
4. अर्शदीप सिंह: 18 करोड़ (PBKS 2025)
5. सैम करन: 18.5 करोड़
6. कैमरन ग्रीन: 17.5 करोड़
7. बेन स्टोक्स: 16.25 करोड़
8. क्रिस मॉरिस: 16.25 करोड़
9. युवराज सिंह: 16 करोड़
10. निकोलस पूरन: 16 करोड़
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में अपनी टीम से जोड़ा है.
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने को तैयार हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स बोली लगा रहे हैं. श्रेयस का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. इससे पहले उनको कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
श्रेयस अय्यर पर अब बोली लग रही है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. केकेआर ने उन पर 10 करोड़ के बाद बोली नहीं लगाई है.
मिशेल स्टार्क: 24.75 करोड़ रुपये
पैट कमिंस: 20.50 करोड़
अर्शदीप सिंह: 18 करोड़ (2025)
सैम करन: 18.5 करोड़
कैमरन ग्रीन: 17.5 करोड़
बेन स्टोक्स: 16.25 करोड़
क्रिस मॉरिस: 16.25 करोड़
युवराज सिंह: 16 करोड़
निकोलस पूरन: 16 करोड़
ईशान किशन: 15.25 करोड़
कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था.
अर्शदीप सिंह IPL ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनको 18 करोड़ रुपए में पंजाब RTM यूज करके अपने नाम किया. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था.
अर्शदीप सिंह के लिए लग रही सबसे पहले बोली, अर्शदीप सिंह का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है.
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. इसका आयोजन जेद्दा में हो रहा है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ऑक्शन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. ऑक्शन मल्लिका सागर करवा रही हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: मोबाइल पर यहां फ्री में देखें आईपीएल का मेगा ऑक्शन, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें: Right To Match Rules in IPL: आईपीएल में क्या होता है RTM नियम? नीलामी में कैसे काम करेगा यह, जानिए सबकुछ
IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. इसकी सबसे बड़ी बात यह रही कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. इस बार 5 टीमों को कप्तान की तलाश है.
क्लिक करें: IPL मेगा ऑक्शन में 5 टीमें ढूंढ रहीं कप्तान... पंजाब-दिल्ली की नजरें इन दबंग खिलाड़ियों पर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपए पंजाब किंग्स के खाते में है.
IPL 2025 में खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
1. खलील अहमद: जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पाएंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी.यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है लिहाजा खलील को अच्छे दाम मिल सकते हैं.मांग-आपूर्ति समीकरण के तहत उन पर अच्छी बोली लग सकती है.
2. दीपक चाहर: पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं. उनके लिए कई टीमें दम लगा सकती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
3. आवेश खान: पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लेने वाले आवेश खान 10 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे. उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है.
4. हर्षल पटेल: हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल को मोटा करार मिलता है. राष्ट्रीय टीम के लिए चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है, लेकिन पिछले सत्र में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता.
5. भुवनेश्वर कुमार: पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है. उन्हें 10 करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं.
तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी, जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिए जा चुके हैं. अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं. आरसीबी , कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है.
नीलामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइस दो करोड़ रुपये है. मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं. पिछले तीन सत्र में 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है. पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है.
ऐसा दावा हुआ था कि ऋषभ पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते. उन्होंने कहा भी था, 'मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह तय है.' चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये है और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे. हर दो साल में टीम बदलने के लिए मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे.
IPL की 2 दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें हैं, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. ऋषभ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्हें साल 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है, जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं.
मार्की लिस्ट-2 (M2)
केएल राहुल (भारत)
युजवेंद्र चहल (भारत)
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
मोहम्मद शमी (भारत)
मोहम्मद सिराज (भारत)
मार्की लिस्ट-1 (M1)
जोस बटलर (इंग्लैंड)
श्रेयस अय्यर (भारत)
ऋषभ पंत (भारत)
अर्शदीप सिंह (भारत)
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
मेगा ऑक्शन की शुरुआत में मार्की प्लेयर्स की नीलामी होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है. मार्की सूची की पहली लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क के नाम हैं. वहीं दूसरी लिस्ट में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन 12 खिलाड़ियों में 11 ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. वहीं केवल डेविड मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. सबसे पहले जोस बटलर की बोली लगेगी.
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन से साढ़े तीन बजे से Star Sports पर देखा जा सकेगा.
IPL में किन खिलाड़ियों को वापस देखना चाहते हैं, इस सवाल पर राजस्थान रॉयलल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टीफन फ्लेमिंंग समेत ने अपनी राय दी. वहीं दूसरी IPL टीमों के कोचिंंग स्टाफ ने भी इस पर अपना बयान दिया. कुछ खिलाड़ियों ने कहा वह आईपीएल में एक बार फिर से सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. बस कुछ देर बाद ही खिलाड़ियों पर बोली लगाने का सिलसिला शुरू होगा. ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में है.