Advertisement

IPL 2025, MI vs KKR: 3 मैच 2 शानदार डेब्यू, पहले विघ्नेश अब अश्व‍िनी... मुंबई इंड‍ियंस की स्काउट‍िंग टीम चुन-चुनकर ला रहे प्रत‍िभाशाली क्रिकेटर्स

IPL 2025, MI vs KKR: कप्तान हार्दिक पंड्या ने 23 वर्षीय अश्विनी कुमार के डेब्यू पर चमकने के बाद मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम की जमकर तारीफ की. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच बार की चैम्प‍ियन टीम द्वारा खोजी गई नई प्रत‍िभाओं में नवीनतम है.

Ashwini Kumar-Vignesh Puthur (Getty) Ashwini Kumar-Vignesh Puthur (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

Mumbai Indians Scouting Team: मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम क्रिकेट की दुन‍िया में अब चर्चा में आ गई है. ऑफ-सीजन में यह टीम कैसे मेहनत करती है, और कैसे चुन चुनकर क्रिकेटर्स लती है, इसकी खूब तारीफ हो रही है. 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने सोमवार (31 मार्च) को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. वह आईपीएल के डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए. 

Advertisement

MI के पास खिलाड़ियों को खोजकर लाकर सुपरस्टार बनाने का का एक लंबा इतिहास है, जो आगे चलकर सुपरस्टार क्रिकेटर बन गए हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, पंड्या बंधु  (हार्दिक और क्रुणाल), रमनदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे कुछ नाम हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस में अपने स्क्ल‍िस का प्रदर्शन करने का मंच मिला. 

कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार स्काउटिंग टीम को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब में टी20 लीग में अश्विनी कुमार की प्रतिभा को पहचाना गया था. उनकी प्रत‍िभा नेट्स में टीम मैनेजमेंट ने देखी. अश्विनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले लीडरश‍िप ग्रुप का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्हें डेब्यू का मौका मिला. मुंबई इंड‍ियंस का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच था, शुरुआती दो मैचों में उनको हार मिली थी, और वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में उनको जीत मिली. 

Advertisement

अश्विनी कुमार ने बहुत तेजी से गेंदबाजी की और आंद्रे रसेल, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और मनीष पांडे के विकेट चटकाए और केकेआर को 116  रनों पर ढेर कर दिया. अश्विनी ने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया, उन्होंने पावरप्ले में रहाणे को आउट किया. 

मैच में जीत के बाद पंड्या ने कहा- हम जिन खिलाड़ियों का सपोर्ट कर रहे हैं, उनके साथ सब कुछ ठीक है. इस विकेट ने थोड़ा और मदद की हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, वह कर सकते हैं. सबसे पहले तो यह सब स्काउट्स की वजह से है, सभी एमआई स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है. हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उनके पास वह लेट स्विंग है, उनका एक्शन अलग था और साथ ही, वह बाएं हाथ के हैं, जिस तरह से उन्होंने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था. 

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विघ्नेश पुथुर के बाद अश्विनी कुमार पहले से ही मुंबई इंडियंस द्वारा इस सीजन में खोजे गए दूसरे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. केरल के इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में चेन्नई में सीएसके के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. 

Advertisement

वैसे सोशल मीडिया फैन्स MI स्काउट्स द्वारा की गई कड़ी मेहनत से आश्चर्यचकित थे, कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि मुंबई के स्काउट्स तो गूगल सर्च से भी बेहतर हैं. 

क्या हुआ MI vs KKR मैच में... 
मुंबई इंडियंस ने 117 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.5 ओवर में हासिल कर लिया, जिसमें साउथ अफ्रीका बल्लेबाज रयान रिकेल्टन की 41 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी शामिल थी. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद MI ने 43 गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत ल‍िया. वहीं नेट रन रेट में बड़ी बढ़त ने उन्हें आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में 10वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंचाने में मदद की. तीन मैचों में जीत के साथ मुंबई इंडियंस शुक्रवार को घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement