
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. 31 मार्च (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 43 गेंद बाकी रहते हासिल कर दिया. मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लिए. मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी (62*) खेली.
मुंबई इंडियंस की पहली जीत...
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही. बता दें कि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. उधर मौजूदा चैम्पियन केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. अब उसे मौजूदा सीजन में दूसरी हार झेलनी पड़ी है.
टारगेट का पीछा करते हुए 'इम्पैक्ट सब' रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 5.2 ओवरों में 46 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. रोहित को आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया.
रोहित शर्मा ने 1 छक्के की मदद से 12 बॉल पर 13 रन बनाए. यहां से रयान रिकेल्टन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई मौका नहीं दिया और तूफानी फिफ्टी जड़ी. साउथ अफ्रीकी ओपनर रिकेल्टन ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 41 बॉल पर नाबाद 62 रन कूटे. सूर्यकुमार यादव भी 27 रन पर नाबाद लौटे. केकेआर की ओर से दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए.
मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड: (121/2, 12.5 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रोहित शर्मा | कैच हर्षित, बोल्ड आंद्रे रसेल | 13 |
रयान रिकेल्टन | नाबाद | 62* |
विल जैक्स | कैच रहाणे, बोल्ड आंद्रे रसेल | 16 |
सूर्यकुमार यादव | नाबाद | 27* |
विकेट पतन: 46-1 (रोहित शर्मा, 5.2 ओवर), 91-2 (विल जैक्स, 10.4 ओवर)
अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास... रसेल-रिंकू सब फेल
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम 16.2 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए. पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर दीपक चाहर ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) को पवेलियन रवाना कर दिया. इसके बाद अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. जबकि दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3) को चलता किया. वेंकटेश के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 41 रन था.
अंगकृष रघुवंशी टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन हार्दिक पंड्या की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो नमन धीर को कैच दे बैठे. रघुवंशी ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 16 बॉल पर 26 रन बनाए. फिर डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह (17), 'इम्पैक्ट सब' मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को आउट करके कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ दी. फिर हर्षित राणा को विघ्नेश पुथुर ने पवेलियन भेजा. वहीं रमनदीप सिंह 22 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार बने.
मुंबई इंडियंस के लिए अश्विनी कुमार ने 24 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को दो सफलता मिली. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विघ्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर को भी एक-एक विकेट मिला. देखा जाए तो अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. आईपीएल डेब्यू पर बेस्ट बॉलिंग करने का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम है. उन्होंने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से 12 रन देकर छह विकेट लिए थे. देखा जाए तो अश्विनी ऐसे छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार या उससे अधिक विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरकार्ड: (116/10, 16.2 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
क्विंटन डिकॉक | कैच अश्विनी, बोल्ड दीपक चाहर | 1 |
सुनील नरेन | बोल्ड ट्रेंट बोल्ट | 0 |
अजिंक्य रहाणे | कैच तिलक, बोल्ड अश्विनी कुमार | 11 |
अंगकृष रघुवंशी | कैच नमन, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 26 |
वेंकटेश अय्यर | कैच रिकेल्टन, बोल्ड दीपक चाहर | 3 |
रिंकू सिंह | कैच नमन, बोल्ड अश्विनी कुमार | 17 |
मनीष पांडे | बोल्ड अश्विनी कुमार | 19 |
आंद्रे रसेल | बोल्ड अश्विनी कुमार | 5 |
रमदीप सिंह | कैच हार्दिक, बोल्ड मिचेल सेंटनर | 22 |
हर्षित राणा | कैच नमन, बोल्ड विघ्नेश पुथुर | 4 |
स्पेंसर जॉनसन | नाबाद | 1* |
विकेट पतन: 1-1 (सुनील नरेन, 0.4 ओवर), 2-2 (क्विंटन डिकॉक, 1.1 ओवर), 25-3 (अजिंक्य रहाणे, 3.1 ओवर), 41-4 (वेंकटेश अय्यर, 5.4 ओवर), 45-5 (अंगकृष रघुवंशी, 6.6 ओवर), 74-6 (रिंकू सिंह, 10.3 ओवर), 80-7 (मनीष पांडे, 10.6 ओवर), 88-8 (आंद्रे रसेल, 12.4 ओवर), 99-9 (हर्षित राणा, 14.3 ओवर), 116-10 (रमनदीप सिंह, 16.2 ओवर)
आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/12- अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2019
5/17- एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, 2017
4/11- शोएब अख्तर (KKR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2008
4/24- अश्विनी कुमार (MI) बनाम केकेआर, 2025*
4/26- केवोन कूपर (RR) बनाम पंजाब किंग्स, 2012
4/33- डेविड विजे (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस, 2015
मुंबई के लिए पहली गेंद पर विकेट (IPL डेब्यू)
अली मुर्तजा बनाम RR, 2010 (नमन ओझा)
अल्जारी जोसेफ बनाम SRH, 2019 (डेविड वॉर्नर)
डेवाल्ड ब्रेविस बनाम RCB, 2022 (विराट कोहली)
अश्विनी कुमार बनाम KKR, 2025 (अजिंक्य रहाणे)
इस मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर सुनील नरेन को प्लेइंग-11 में शामिल किया. ऐसे में मोईन अली बाहर बैठे. बता दें कि नरेन इंजरी के चलते पिछला मुकाबला नहीं खेले थे. वहीं मुंबई ने इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स, विघ्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को मौका दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार का ये आईपीएल में डेब्यू मुकाबला रहा. रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट सब इस मैच में उतरेंगे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विघ्नेश पुथुर.
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: मनीष पांडे
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल में 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई ने 24 मैचों में जीत हासिल की. वहीं केकेआर ने महज 11 मुकाबले जीते. पिछले सीजन में इस मैदान पर केकेआर ने मुंबई को 24 रनों से हराया था. यह वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली जीत थी.
MI vs KKR आईपीएल में H2H
कुल मैच: 35
मुंबई जीता: 24
कोलकाता जीता: 11
बेनतीजा: 0
कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया.
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.