Advertisement

Rohit Sharma, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा, पर रोहित शर्मा दे गए सिरदर्द... कब चलेगा हिटमैन का बल्ला, 3 मैचों में बनाए 21 रन

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. लेकिन पिछले सीजन में उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया था. हार्दिक मौजूदा सीजन में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.

Rohit Sharma (Photo- PTI) Rohit Sharma (Photo- PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने लगातार दो हार झेलने के बाद पहली जीत हासिल की है. 31 मार्च (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) को 8 विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 43 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

हिटमैन ने फिर किया बल्ले से निराश

मुंबई इंडियंस ने तो जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन उसके लिए चिंता का सबब दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म बन चुका है. रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 13 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर हर्षित राणा के हाथों लपके गए. रोहित इस मैच में 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे, लेकिन वो बल्ले से इम्पैक्ट नहीं डाल सके.

इससे पहले रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 8 रन बनाए थे और तब उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान का खाता भी नहीं खुला था. उस मैच में रोहित को खलील अहमद ने चलता किया था. यानी रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन पारियों में 7 की औसत से 21 रन बनाए हैं और वो तीनों पारियों में तेज गेंदबाज का शिकार बने.

Advertisement

वैसे रोहित शर्मा का आईपीएल में खराब फॉर्म पिछले कुछ सीजन से चल रहा है. देखा जाए तो आईपीएल 2020 से अब तक सिर्फ 8 मौके ऐसे आए, जब रोहित शर्मा ने किसी आईपीएल मैच में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन रहा, जो उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. हालांकि उस शतकीय पारी के बावजूद मुंबई को तब हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने पिछले पांच आईपीएल सीजन में से सिर्फ एक में 400 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसके चलते उनके मौजूदा प्रदर्शन पर और भी सवाल उठ रहे हैं.

आईपीएल में रोहित शर्मा के आंकड़े (2020 से अब तक)

 साल  मैच  रन  एवरेज   शतक  अर्धशतक
 2020  12  332  27.66  0  3
 2021  13  381  29.30  0  1
 2022  14  268  19.14  0  0
 2023  16  332  20.75  0  2
 2024  14  417  32.08  1  1
 2025  3*   21  7.00  0  0

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 260 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6649 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक शामिल रहे. रोहित का आईपीएल में सर्वाध‍िक स्कोर 109* रन रहा है. वहीं उनका एवरेज 29.42 और स्ट्राइक-रेट 131.04 रहा है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. लेकिन पिछले सीजन में उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया. हार्दिक मौजूदा सीजन में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement