Advertisement

Rajasthan Royals IPL 2025 Schedule: राजस्थान रॉयल्स इस दिन करेगी अपने अभियान का आगाज, जानें RR का पूरा शेड्यूल

Rajasthan Royals, RR, IPL 2025 Schedule: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को करेगी, जब उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

Rajasthan Royals' captain Sanju Samson. Rajasthan Royals' captain Sanju Samson.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. इसी दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. पूरे आईपीएल के दौरान 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.

सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.पहला मैच ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान का आगाज कब करेगी. इस सीजन में RR का पूरा शेड्यूल क्या है - 

Rajasthan Royals (RR) Full Schedule - IPL 2025

मुकाबला तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च
राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 26 मार्च
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स 30 मार्च
पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 5 अप्रैल
गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स 9 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 अप्रैल
दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स 16 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जाइंट्स 19 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स 24 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस 28 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस 1 मई
कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स 4 मई
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई 12 मई
राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, जयपुर 16 मई

राजस्थान रॉयल्स (RR) स्क्वॉड - रिटेन- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा.

Advertisement

खरीदे- जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement