
IPL 2025 के आगाज के बाद अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं, पर इन मैचों में कई अनजान क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिभा के सबूत दे दिए. यह अतिशयोक्ति नहीं कि ये क्रिकेटर्स आने वाले समय में भारतीय टीम में भी खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.
IPL के ऐसे ही मौजूदा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में ताजा नाम जुड़ा है अश्विनी कुमार का. अश्विनी ने मुंबई इंडियंस की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट झटके और इसके साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. वो पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट झटके हों.
अब आपको बता देते हैं मौजूदा आईपीएल सीजन के उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जो कई मामलों में बड़े-बड़े दिग्गजों पर भारी रहे हैं, साथ ही खास बात यह है कि वह किसी ना किसी लोकल टी 20 लीग से आईपीएल तक के मंच तक पहुंचे हैं.
अश्विनी कुमार (शेर-ए-पंजाब टी-20 टूर्नामेंट) - आईपीएल 2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया. अश्विनी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 24 रन देकर 4 विकेट लिए. पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट झटके हैं. अपनी पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. फिर उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को चलता किया.
अश्विनी कुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. 23 साल के अश्विनी पंजाब के झंजेरी के रहने वाले हैं. अश्विनी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. वह पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का भी हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिला. अश्विनी ने साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया. अश्विनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट झटके हैं. इस तेज गेंदबाज ने पंजाब के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बीएलवी ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए 36 रन देकर चार विकेट झटके थे. लगभग 135 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हुए अश्विनी तेज यॉर्कर फेंकते हैं और उनकी गति विविधताओं में पीछे से धीमी गेंद फेंकना भी शामिल है.
विघ्नेश पुथुर (Kerala T20 league) - आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकाबले में एक और क्रिकेटर जिसने अपने प्रतिभा के दर्शन दिए, वो थे विघ्नेश पुथुर. इस मुकाबले में मुंबई के लिए स्पिन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. 24 साल के विघ्नेश ने आईपीएल डेब्यू पर 3 विकेट चटकाए. विघ्नेश ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके इस मैच में मुंबई की वापसी करवाई थी.
विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं. बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. विघ्नेश पुथुर ने केरल टी20 लीग के पहले सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा. फिर विघ्नेश को MI की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया. ट्रायल के दौरान विघ्नेश ने अपनी सटीकता और दबाव में भी शांत रहने की क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिर जब आईपीएल 2025 की नीलामी हुई, तो मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा. विघ्नेश ने केकेआर के खिलाफ भी एक विकेट झटका.
अनिकेत वर्मा (Madhya Pradesh League) - सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से अपना दम दिखाया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक मैच में जब SRH की टीम 34 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, अनिकेत ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि इस मुकाबले में सनराइजर्स को हार मिली, पर अनिकेत का प्रदर्शन नोटिस किया गया. अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 13 गेंदों में 36 रन बनाए थे, जिसमें 5 छक्के शामिल थे, जबकि स्ट्राइक रेट 276.92 रहा.
झांसी के 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में भले ही कोई मैच नहीं खेला हो, लेकिन मध्य प्रदेश लीग में अपने प्रदर्शन से उन्होंने SRH का ध्यान आकर्षित किया. SRH ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था.
मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में जाने जाने वाले अनिकेत ने दिसंबर 2024 में अंडर-23 वन-डे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ एमपी के लिए 75 गेंदों पर छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. उन्होंने उस सीरीज में सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने 16 छक्कों की मदद से 184 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 46 रहा और स्ट्राइक रेट 152.06 रहा.
उन्होंने जून 2024 में मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेला था, जिसमें उन्होंने 195.00 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 273 रन बनाए थे.
विपराज निगम (UPT20 league) - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला हुआ. जहां दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली. उन्होंने आखिरी ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से पूरा मैच पलटकर रख दिया और दिल्ली की टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
वहीं इस मुकाबले में दिल्ली की टीम के विपराज निगम भी छा गए, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी प्रभावित किया.
विपराज निगम उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने UPT20 लीग में प्रभावित किया था. उन्होंने सभी फॉर्मेट में UP की ओर से डेब्यू किया था. उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए UPT20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए. निगम ने 2024-25 सीजन में UP के लिए तीन प्रथम श्रेणी, पांच लिस्ट-ए और सात टी20 मैच खेले हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में निगम ने आंध्र के खिलाफ सिर्फ आठ गेंदों पर 27 रन बनाए और यूपी को जीत दिलाई, जबकि इस टूर्नामेंट 2024 में उन्होंने सात मैचों में सिर्फ आठ विकेट लिए, उनका औसत सिर्फ 7.12 रहा. निगम को आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में चुना था
प्रियांश आर्य (दिल्ली प्रीमियर लीग)- PBKS (पंजाब किंग्स) के लिए IPL में खेल रहे प्रियांश आर्य दिल्ली के फेमस कोच संजय भारद्वाज के शिष्य हैं. संजय भारद्वाज गौतम गंभीर के भी कोच रह चुके हैं. प्रियांश तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के मनन भारद्वाज के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगाए. ये साउथ दिल्ली की पारी का 12वां ओवर था. मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 308 रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने 50 गेंदों पर 120 रन बनाए थे.
वहीं, प्रियांश आर्य अब IPL में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हैं. 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में आर्य दिल्ली के टॉप रन-स्कोरर के रूप में उभरे, तब उन्होंने 31.71 के एवरेज और 166.91 की स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 222 रन बनाए थ. हालांकि उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन उस समय आर्य को कोई खरीददार नहीं मिला् आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा.