
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Highlights, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-11 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ. 30 मार्च (रविवार) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीत हासिल की. राजस्थान ने सीएसके को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. सीएसके की ये लगातार दूसरी हार रही. जबकि राजस्थान ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की.
संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में किया कमाल
मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. संदीप शर्मा के उस ओवर की पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए, जिसने टीम की उम्मीदें तोड़ दीं. धोनी का कैच शिमरॉन हेटमायर ने लिया. फिर ओवर की दूसरी बॉल पर जेमी ओवर्टन ने और तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने सिंगल लिया. यानी अब तीन गेंदों पर 18 रन बनाने थे. चौथी बॉल पर ओवर्टन ने छक्का लगाकर रोमांच पैदा किया. लेकिन अगली दो गेंद पर 2-2 रन ही बना, जिसने मैच को राजस्थान के कब्जे में कर दिया.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में शुरुआती दो मैच गंवाए थे. पहले राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 44 रनों से शिकस्त मिली. फिर उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से पराजित किया. दूसरी तरफ सीएसके ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर सीजन का शानदार आगाज किया. हालांकि उसे दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 0 के स्कोर पर रचिन रवींद्र का विकेट गंवा दिया. रचिन को जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की. राहुल त्रिपाठी टच में दिख रहे थे, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने विकेट गंवा दिया. राहुल (23) को श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने चलता किया. हसारंगा ने इसके बाद 'इम्पैक्ट सब' शिवम दुबे (18) और विजय शंकर (9) को भी अपनी फिरकी में फंसाया.
हसारंगा ने झटके चार विकेट
विजय शंकर के आउट होने के कुछ देर बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि ऋतुराज अहम मौके पर आउट हुए. ऋतुराज को वानिंदु हसारंगा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 63 रन बनाए. यहां से महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों मैच फिनिश नहीं कर पाए. जडेजा 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं धोनी ने 1 चौके और एक सिक्स की मदद से 11 बॉल पर 16 रन बनाए. राजस्थान की ओर से वानिंदु हसारंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रचिन रवींद्र | कैच जुरेल, बोल्ड जोफ्रा आर्चर | 0 |
राहुल त्रिपाठी | कैच हेटमायर, बोल्ड वानिंदु हसारंगा | 23 |
ऋतुराज गायकवाड़ | कैच यशस्वी, बोल्ड वानिंदु हसारंगा | 63 |
शिवम दुबे | कैच रियान, बोल्ड वानिंदु हसारंगा | 18 |
विजय शंकर | बोल्ड वानिंदु हसारंगा | 9 |
रवींद्र जडेजा | नाबाद | 32 |
महेंद्र सिंह धोनी | कैच हेटमायर, बोल्ड संदीप शर्मा | 16 |
जेमी ओवर्टन | नाबाद | 11 |
विकेट पतन: 0-1 (रचिन रवींद्र, 0.4 ओवर), 46-2 (राहुल त्रिपाठी , 7.1 ओवर), 72-3 (शिवम दुबे, 9.3 ओवर), 92-4 (विजय शंकर, 11.5 ओवर), 129-5 (ऋतुराज गायकवाड़, 15.5 ओवर), 164-6 (एमएस धोनी, 19.1 ओवर)
नीतीश राणा की दमदार पारी...
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट दिया. यशस्वी 4 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने. इसके बाद नीतीश राणा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश ने 21 बॉल पर ही फिफ्टी जड़ दी. इसके चलते राजस्थान ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 79 रन बना डाले. इस पार्टनरशिप का अंत नूर अहमद ने किया, जिन्होंने संजू सैमसन (20) को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया.
संजू सैमसन के आउट होने के बाद भी नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी. नीतीश की तूफानी पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन ने किया. अश्विन ने नीतीश को एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया. नीतीश ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. नीतीश के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने मोमेंटम गंवा दिया. राजस्थान ने ध्रुव जुरेल (3) और वानिंदु हसारंगा (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. हसारंगा के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन था.
कप्तान रियान पराग ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनकी पारी का अंत मथीशा पथिराना ने कर दिया. रियान ने दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 28 बॉल पर 37 रन बनाए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले खलील अहमद की बॉल पर चलते बने. 'इम्पैक्ट सब' कुमार कार्तिकेय (1) रनआउट हुए, जबकि शिमरॉन हेटमायर (19) को पथिराना ने चलता किया. सीएसके के लिए पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हाथ लगी.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोरकार्ड: (182/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
यशस्वी जायसवाल | कैच अश्विन, बोल्ड खलील अहमद | 4 |
संजू सैमसन | कैच रचिन, बोल्ड नूर अहमद | 20 |
नीतीश राणा | स्टम्प धोनी, बोल्ड आर. अश्विन | 81 |
रियान पराग | बोल्ड मथीशा पथिराना | 37 |
ध्रुव जुरेल | कैच पथिराना, बोल्ड नूर अहमद | 3 |
वानिंदु हसारंगा | कैच शंकर, बोल्ड रवींद्र जडेजा | 4 |
शिमरॉन हेटमायर | कैच अश्विन, बोल्ड मथीशा पथिराना | 19 |
जोफ्रा आर्चर | कैच ऋतुराज गायकवाड़ | 0 |
कुमार कार्तिकेय | रनआउट | 1 |
महीश तीक्ष्णा | नाबाद | 2* |
तुषार देशपांडे | नाबाद | 1* |
विकेट पतन: 4-1 (यशस्वी जायसवाल, 0.3 ओवर), 86-2 (संजू सैमसन, 7.3 ओवर), 124-3 (नीतीश राणा, 11.3 ओवर), 134-4 (ध्रुव जुरेल, 13.1 ओवर), 140-5 (वानिंदु हसारंगा, 14.1 ओवर), 166-6 (रियान पराग, 17.5 ओवर), 174-7 (जोफ्रा आर्चर, 18.3 ओवर), 175-8 (कुमार कार्तिकेय, 18.5 ओवर), 176-9 (शिमरॉन हेटमायर, 19.1 ओवर)
इस मुकाबले के लिए पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मिडिल ऑर्डर बैटर विजय शंकर और इंग्लिश तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को मौका दिया. वहीं ऑलराउंडर सैम करन और बल्लेबाज दीपक हुड्डा बाहर बैठे. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली. जब दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में भिड़ंत हुई थी, तो सीएसके ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह.