Advertisement

SRH vs RR Playing XI, IPL 2025: हेड-अभिषेक की जोड़ी मचाएगी धमाल, ये हो सकती है हैदराबाद-राजस्थान की प्लेइंग 11

आईपीेएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से खेलने जा रही है. ये देखना होगा कि इस मुकाबले में दोनों टीमों किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती हैं.

Travis Head, Abhishek Sharma (Courtesy: PTI) Travis Head, Abhishek Sharma (Courtesy: PTI)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

IPL 2025, SRH vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में आज (23 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में पैट कमिंस सनराइजर्स की कप्तानी करेंगे, वहीं रियान पराग आरआर टीम का नेतृत्व करेंगे.

SRH में धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार

इस मुकाबले में सबकी नजरें सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर टिकी होंगी. इस टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं, जो किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है तो वह सनराइजर्स हैदराबाद है और उसके बल्लेबाज इस सीजन में इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन में अपनी टीम को लगभग हर मैच में धमाकेदार शुरुआत दी थी. अब ये जोड़ी इस सीजन में भी धांसू प्रदर्शन करना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है, ऐसे में उसके लिए सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम लगाना मुश्किल होगा.

सनराइजर्स की टीम ने पिछले सीजन में तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस (MI) के विरुद्ध 277 और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 266 रन बनाए थे. राजस्थान के खिलाफ अगर सनराइजर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह फिर से 250 से अधिक रन का स्कोर बनाने की कोशिश करेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास गेंदबाजी विभाग में कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा संभालेंगे. इन दोनों टीमों के बीच पिछले सत्र में दो मैच खेले गए थे. इन दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

यशस्वी जायसवाल पर भी निगाहें

देखा जाए तो सनराइजर्स की टीम इस बार भी राजस्थान रॉयल्स की तुलना में काफी बेहतर नजर आती है. राजस्थान को अपने कप्तान संजू सैमसन की भी कमी खलेगी जो उंगली में चोट के कारण केवल बैटिंग करने उतरेंगे. सैमसन की अनुपस्थिति में पहले तीन मैच में रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करने जा रहे हैं. राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.

इस मुकाबले में ये देखना होगा कि दोनों टीमों किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती हैं. चूंकि इस सीजन में दोनों टीमों का ये पहला मैच है, ऐसे में प्लेइंग-11 का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. हालांकि दोनों ही टीमें पिच को परखने के बाद अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन फाइनल करेंगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर/जयदेव उनादकट.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट सब: फजलहक फारूकी/महीष तीक्ष्णा/आकाश मधवाल

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, शुभम दुबे, पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महीष तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement