Advertisement

IPL Top 10 Records: हैट्रिक, रन और फास्टेस्ट सेंचुरी... IPL के ये 10 रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन सा है

IPL 2025 22 मार्च से 25 मई तक होगा. इस सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल का इतिहास जितना रोचक रहा. इस दौरान कई ऐतिहासिक मैच और रिकॉर्ड देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप-10 अटूट से रिकॉर्ड्स के बारे में...

क्रिस गेल और विराट कोहली ने IPL में बनाए कई धांसू रिकॉर्ड. क्रिस गेल और विराट कोहली ने IPL में बनाए कई धांसू रिकॉर्ड.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

IPL Top 10 Unbreakable IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज कल (22 मार्च) होगा. इस 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. कह सकते हैं कि आईपीएल का इतिहास जितना रोचक रहा, उतना ही रिकॉर्डों से भरा भी रहा है. पहले से 17वें सीजन तक कई बड़े र‍िकॉर्ड जुड़ते रहे हैं. आइए जानते हैं इनमें से खास और 10 बड़े र‍िकॉर्ड ..

Advertisement

1. कोहली का यह रिकॉर्ड 9 सालों से अटूट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने IPL में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे छूना भी नामुमकिन सा लगता है. 9 सालों से यह रिकॉर्ड अटूट है. कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड है. यह उपलब्धि 2016 में हासिल की थी. तब कोहली ने 4 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाई थीं. हालांकि गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल ने 2023 सीजन में 890 रन बनाए थे. वह इस रिकॉर्ड के बेहद करीब आ गए थे.

2. कोहली-डिविलिर्स के नाम पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

IPL इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बनाया है. 2016 सीजन में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में दोनों ने मिलकर 229 रन जोड़े थे. इस मैच में कोहली-डिविलिर्स दोनों ने ही शतक लगाए थे. कोहली ने 55 गेंद पर 109 रनों की पारी खेली, जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंद पर 129 रन ठोके थे.

Advertisement

3. क्रिस गेल ने जड़ी सबसे तेज सेंचुरी

आईपीएल 2013 सीजन में क्रिस गेल RCB का हिस्सा थे. तब उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 30 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी थी. यह IPL की सबसे तेज सेंचुरी है, जो अब भी अटूट है. उनके बाद दूसरा नंबर डेविड मिलर का है, जिन्होंने इसी 2013 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए RCB के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक जमाया था.

4. यशस्वी ने जड़ी IPL की सबसे तेज फिफ्टी

आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम है. उन्होंने 11 मई 2023 के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 13 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी. यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था. अपनी हाफ सेंचुरी बनाने में यशस्वी ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल.

5. गेल के तूफान में बना छक्कों का रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने एक और ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. 2013 सीजन में क्रिस गेल ने RCB के लिए खेलते हुए एक मैच में 17 छक्के लगाए थे. उन्होंने यह उपलब्धि पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 175 रनों की पारी खेलते हुए हासिल की थी. यह किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे. साथ ही किसी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

Advertisement

6. एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का मामला

IPL में क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 2011 सीजन में RCB के क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स के गेंदबाज पारसनाथ परमेश्वरन के ओवर में 37 रन बनाए थे. इस ओवर में दो नो-बॉल थी और गेल ने लगातार तीन छक्के लगाए थे. जबकि जडेजा ने 2021 IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बनाए थे.

7. डेब्यू मैच में 6 विकेट का कारनामा

वेस्टइंडीज के पेसर अल्जारी जोसेफ ने IPL में डेब्यू करते ही धूम मचा दी थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 2019 में डेब्यू किया था. तब पहले ही मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है.

8. सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक का रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसने एक दो नहीं बल्कि तीन बार हैट्रिक ली है. उस गेंदबाज का नाम है अमित मिश्रा. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा IPL में तीन बार हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की है.

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में IPL खिताब जीता था.

9. इस टीम ने जीते लगातार सबसे ज्यादा मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने IPL में कुछ ऐसा किया है जो अब तक दूसरी टीम नहीं कर सकी. केकेआर ने 2014 से 2015 सीजन के बीच लगातार 10 मैच जीते. जो एक रिकॉर्ड है. कोलकाता ने 2014 सीजन में खिताब जीता था. यदि देखा जाए तो KKR ने लगातार 14 टी20 मैच जीते हैं. उनसे IPL जीत के बाद चैम्पियंस लीग टी20 में भी 5 मैच जीते थे.

10. एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच

आईपीएल में बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग में भी कई बार रोमांचित करने वाले नजारे सामने आए हैं. फील्डिंग में भी कई अटूट और धांसू रिकॉर्ड बने हैं. इसमें एक नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स का है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 2016 सीजन में एक-दो नहीं बल्कि 19 कैच लिए थे. यह किसी एक सीजन में किसी भी फील्डर (विकेटकीपर नहीं) द्वारा पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement