Advertisement

Royal Challengers Banglore, IPL Auction 2022: मैक्सवेल-कार्तिक नहीं, 7 करोड़ में खरीदे इस प्लेयर को कप्तान बना सकती है RCB!

विराट कोहली पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके थे, ऐसे में टीम को नए सीजन में एक नया कप्तान चाहिए. क्या ऑक्शन में वो तलाश खत्म हुई है?

Virat Kohli, Glenn Maxwell Virat Kohli, Glenn Maxwell
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ पूरा
  • आरसीबी के सामने नया कप्तान ढूंढने की चुनौती

Royal Challengers Banglore, IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में किया है. आरसीबी के सामने चुनौती ये भी थी कि उन्हें एक कप्तान की तलाश है, क्योंकि विराट कोहली पहले ही कप्तानी छोड़ चुके हैं. पहले माना जा रहा था कि ग्लेन मैक्सवेल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन अब एक और ऐसा चेहरा आया है जो कप्तानी के लिए बिल्कुल तैयार है. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. फाफ पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे, उनका सीएसके के साथ एक लंबा साथ था. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, सबा करीम का मानना है कि अगर आरसीबी इतने रुपये खर्च कर फाफ को अपने साथ लाई है, तो वह जरूर उनमें एक कप्तान को देख रहे हैं. 

क्लिक करें: रैना से लेकर मॉर्गन तक... ये है अनसोल्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग XI

आकाश चोपड़ा ने बताया कि बिल्कुल वही उनके कप्तान हैं. आरसीबी को इसका ऐलान भी करना होगा, वरना वह ऑक्शन में फाफ के लिए इतना पैसा खर्च नहीं करते. वो किसी और खिलाड़ी के लिए इतना जोर लगाते हुए नज़र नहीं आए. आकाश चोपड़ा ने कहा कि फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड बतौर ओपनर, कप्तान शानदार रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार दिनेश कार्तिक को भी 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में वह भी कप्तानी का एक ऑप्शन हो सकते हैं, उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल पहले से ही टीम में हैं जिन्हें 11 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया गया था. ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में कप्तानी करते रहे हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), अनुज रावत (3.40 करोड़), फिन एलन (0.80 करोड़), एल. सिसोदिया (20 लाख)

ऑलराउंडर- हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख), डेविड विली (2 करोड़)

गेंदबाज- आकाश दीप (20 लाख), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 22 (14 भारतीय, 8 विदेशी) 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement