
Daryl Mitchell IPL 2024: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई. कई खिलाड़ियों को छप्परफाड़ राशि मिल गई. कुछ खिलाड़ियों के साथ तो ऐसा भी हुआ कि उनको जो धनराशि आईपीएल की नीलामी के तहत मिली, उस पर उनको विश्वास ही नहीं हुआ.
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2024) के दौरान 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने खरीदा. मिचेल इससे पहले आईपीएल 2022 ऑक्शन में 75 लाख रुपए में खरीदे गए थे.
मिचेल ने बताया कि वो अपने घर में बेटी के बर्थडे का गिफ्ट पैक कर रहे थे और नीलामी में उनका नाम आते ही उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी. बकौल मिचेल उनका परिवार टीवी पर मंगलवार को दुबई में हो रही नीलामी को LIVE देख रहा था. नीलामी के कुछ देर बाद ही 32 साल के खिलाड़ी को जिंदगी बदलने वाली राशि मिल चुकी थी.
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए मिचेल ने कहा, 'यह मेरे परिवार के लिए बहुत ही खास रात थी, मैं अपनी वाइफ के साथ बैठकर ऑकशन देख रहा था. अपना नाम आते हुए देखना और फिर ऑक्शन का पूरा अनुभव देखना, निश्चित रूप से यह पल जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा.'
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में मिचेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं, वह केन विलियम्स के बराबर और केवल काइल जेमीसन से पीछे हैं. जेमीसन को 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.
डेरिल मिचेल के आंकड़े...
डेरिल मिचेल आईपीएल 2022 के दौरान 75 लाख रुपए रुपए के बिके थे, उनको उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. आईपीएल 2022 में मिचेल ने राजस्थान के लिए महज 2 मैच खेले और उन्होंने 16.50 के एवरेज से महज 33 रन बनाए थे.
मिचेल सभी प्रारूपों में कीवी बल्लेबाजी क्रम के एक स्थापित सदस्य हैं, जिन्होंने 20 टेस्ट, 39 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 53.77 के एवरेज से 1452 रन, वनडे में 52.56 के एवरेज से 1577 रन, टी20 इंटरनेशनल में 24.86 के एवरेज और 137.22 के स्ट्राइक रेट से 1069 रन बनाए हैं.