Advertisement

IPL नीलामी हर साल होगी, वर्ल्ड कप नहीं: राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा,‘आईपीएल नीलामी तो हर साल होगी लेकिन भारत के लिए हर साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.'

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
विश्व मोहन मिश्र
  • क्वींसटाउन,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किए बिना पूरा ध्यान अंडर 19 वर्ल्ड कप पर लगाने के लिए कहा है. तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम कल बांग्लादेश से खेलेगी.

कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे.

Advertisement

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने पुजारा को नहीं पहचाना! नाराज फैंस भड़क उठे

द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘इस तथ्य से छिपा नहीं जा सकता कि नीलामी हो रही है.' उन्होंने कहा,‘ यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने इस पर बात की. हमें फोकस दीर्घकालिन लक्ष्यों पर रखना है, अल्पकालिक नहीं.'

द्रविड़ ने कहा,‘आईपीएल नीलामी पर लड़कों का वश नहीं है. एक या दो नीलामी से उनके कैरियर पर कोई दीर्घकालिन असर नहीं पड़ेगा.' उन्होंने कहा ,‘नीलामी तो हर साल होगी लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिए संभवत: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement