Advertisement

IPL Auction Unsold List: डेविड वॉर्नर को नहीं मिला खरीदार... IPL नीलामी में नहीं बिके जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल

IPL 2025 नीलामी के पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सबसे बड़ा झटका लगा. वो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल के साथ हुआ. इन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा.

डेविड वॉर्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. डेविड वॉर्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे.
aajtak.in
  • जेद्दा,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

David Warner, IPL Auction Unsold List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. पहले दिन (24 नवंबर) सभी 10 टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ी खरीदे. अब दूसरे दिन की नीलामी सोमवार (25 नवंबर) को होगी. पहले दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सबसे बड़ा झटका लगा. वो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. पहले दिन कुल 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे.

Advertisement

वॉर्नर अपने आप में बड़ा नाम है. फैन्स और दिग्गजों को भी उम्मीद नहीं थी कि वो अनसोल्ड रहेंगे. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल के साथ हुआ. इन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा.

बेयरस्टो-वॉर्नर को नहीं मिले खरीदार

वॉर्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जबकि नीलामी में भी वॉर्नर की तरफ दिलचस्पी नहीं दिखाई. वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को 2018 में आईपीएल खिताब जिता चुके हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी सबसे कंसिस्टेंट रहा है. 

जबकि बेयरस्टो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. पिछले सीजन में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये मिले थे. मगर इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. साथ ही नीलामी में भी फ्रेंचाइजी ने बेयरस्टो को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे पडिक्कल

पडिक्कल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वहां वो पर्थ टेस्ट में खेल रहे हैं. मगर नीलामी में पडिक्कल को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पडिक्कल उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब 2020 में वो आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही वो राजस्थान की टीम में शामिल हुए उनकी फॉर्म में गिरावट आने लगी. 

पडिक्कल ने 2024 सीजन के 12 मैचों में 20.66 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से कुल 248 रन ठोके. पडिक्कल ने साल 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था. पडिक्कल ने भारत के लिए पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया लेकिन वो फ्लॉप रहे और पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए.

पहले दिन ये खिलाड़ी नहीं बिके 

अनसोल्ड प्लेयर बेस प्राइस देसी/विदेशी
देवदत्त पडिक्कल 2 करोड़ देसी
डेविड वॉर्नर 2 करोड़ विदेशी
जॉनी बेयरस्टो 2 करोड़ विदेशी
वकार सलामखिल 75 लाख विदेशी
यश ढुल 30 लाख देसी
अनमोलप्रीत सिंह 30 लाख देसी
उत्कर्ष सिंह 30 लाख देसी
लवनीत सिसोदिया 30 लाख देसी
उपेंद्र सिंह यादव 30 लाख देसी
कार्तिक त्यागी 40 लाख देसी
पीयूष चावला 50 लाख देसी
श्रेयस गोपाल 30 लाख देसी

पहले दिन ऋषभ पंत ने लूटी महफिल

Advertisement

नीलामी में पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महफिल लूटी. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए में खरीदा. अब पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement