Advertisement

IPL बैन से भारतीय जनता के गुस्से से बच जाएंगे स्मिथ-वॉर्नर: चैपल

इयान चैपल ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी के लिए लगाया गया आईपीएल में नहीं खेलने का प्रतिबंध स्वागत योग्य है और इससे ये दोनों भारतीय जनता के गुस्से से भी बच सकते हैं.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी के लिए लगाया गया आईपीएल में नहीं खेलने का प्रतिबंध स्वागत योग्य है और इससे ये दोनों भारतीय जनता के गुस्से से भी बच सकते हैं.

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा, ‘इससे भले ही उन्हें बहुत अधिक वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन इससे वे भारतीय जनता के गुस्से से बच सकते हैं, क्योंकि गेंद से छेड़खानी विवाद अभी तरोताजा है. अगर यह इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खराब व्यवहार पर कड़ा रवैया अपना रहा है, तो यह स्वागत योग्य कदम भी है.'

Advertisement

डेविड वॉर्नर की पत्नी बोलीं- बॉल टेंपरिंग प्रकरण की असल वजह मैं!

पीटीआई के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के मामले में शामिल होने के काराण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों को इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिबंधित कर दिया था.

इस मामले में शामिल केमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी सीए ने नौ महीने का प्रतिबंध लगाया है. चैपल ने आगे लिखा है, ‘इसका (बीसीसीआई) शासन पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली नहीं रहा और अगर इस नवीनतम कदम से क्रिकेट प्रशासकों का रवैया बदलता है, तो केपटाउन की आपदा को पूरी तरह से काला अध्याय नहीं माना जाएगा.'

उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी भी कुछ हद तक दोषी हैं. चैपल ने कहा, ‘सीए और आईसीसी को भी इस सच्चाई के लिए कुछ दोष स्वीकार करना होगा कि विश्व भर में क्रिकेटरों का व्यवहार इस हद तक गिर गया है. वे मैदानी व्यवहार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे जिसके कारण खेल की छवि खराब हुई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement