Advertisement

IPL Captain in ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में उतरेंगे 6 IPL कप्तान... जानिए कौन कितने खिताब जिता चुका

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों में 6 खिलाड़ी ऐसे भी उतरने वाले हैं, जो IPL में किसी ना किसी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं....

IPL टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पंड्या. IPL टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पंड्या.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

IPL Captain in ICC World Cup 2023: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है.

Advertisement

इससे यह क्लियर हो गया है कि इस बार वर्ल्ड कप में भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बोलबाला रहेगा. वर्ल्ड कप में IPL के कुल 6 कप्तान उतरने वाले हैं. इनमें से एक ही बतौर कप्तान खेलते दिखाई देंगे. यह रोहित शर्मा हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान हैं.

रोहित ने मुंबई को 5 बार IPL खिताब जिताया

जबकि IPL में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) टीम की कमान संभालते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब जिताया है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताया है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित शर्मा के अलावा भारतीयों में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं. यह तीनों भी आईपीएल में कप्तानी करते हैं. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को एक बार खिताब जिताया है. जबकि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालते हैं. हालांकि पिछले 2023 सीजन में चोट के कारण श्रेयस नहीं खेले थे. उनकी जगह नीतीश राणा ने कमान संभाली थी.

Advertisement

IPL कप्तान मार्करम-वॉर्नर भी वर्ल्ड कप खेलेंगे

जबकि केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. इनके अलावा इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें पिछले 2023 सीजन में नया कप्तान बनाया था.

जबकि डेविड वॉर्नर ने पिछले सीजन में रेग्युलर कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी. वॉर्नर ने इससे पहले अपनी ही कप्तानी में हैदराबाद टीम को भी 2016 में खिताब जिताया था. इस तरह कुल 6 कप्तानों में से सिर्फ रोहित, पंड्या और वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल खिताब जिताया है.

IPL टीमें और उनके कप्तान

मुंबई इंडियंस   -  रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स   -  महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइट राइडर्स    -  श्रेयस अय्यर (2023 सीजन नहीं खेले थे)
गुजरात टाइटन्स    -  हार्दिक पंड्या
लखनऊ सुपर जायंट्स    -  केएल राहुल
सनराइजर्स हैदराबाद    -  एडेन मार्करम
दिल्ली कैपिटल्स    -  डेविड वॉर्नर (ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली)
पंजाब किंग्स    -  शिखर धवन
राजस्थान रॉयल्स    -  संजू सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु    -  फाफ डु प्लेसिस

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement