Advertisement

में टीम धोनी का हौसला बढ़ाने चल पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस

कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के होम मैच पुणे में कराने का जब फैसला लिया गया तो तमिलनाडु में क्रिकेट फैंस को बड़ा धक्का लगा. दो साल बाद चेपॉक में आईपीएल मैच देखने का सपना फैंस के लिए सपना बन कर ही रह गया.

चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस
अमित रायकवार/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मुकाबलों को पुणे में शिफ्ट कराने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद सबसे ज्यादा निराशा चेन्नई के क्रिकेट फैंस को हुई थी. दो साल बाद चेपॉक में आईपीएल मैच देखने का सपना फैंस के लिए सपना बन कर ही रह गया, लेकिन पुणे में चेन्नई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब नया तरीका निकाला है.

Advertisement

चल पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस

गुरुवार को पुणे के लिए चेन्नई से एक स्पेशल ट्रेन चली जिसमें सुपरकिंग्स के एक, दो नहीं बल्कि 1000 फैंस भी थे. दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स फैन क्लब ने टीम मैनेजमेंट को सुझाव दिया था कि क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पुणे तक जाने के लिए तैयार हैं. बस फिर क्या था शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए आज निकल पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस.

पुणे में टीम का हौसला बढ़ाएंगे चेन्नई के फैंस

इस ट्रेन में 13 साधारण और एक AC कोच फैंस के लिए रिजर्व रखी गई हैं. ट्रेन के खर्चे के अलावा पुणे में फैंस के रहने, खाने और स्टेडियम तक आने जाने का खर्चा भी चेन्नई टीम के मालिक उठाएंगे और तो और, पुणे में होने वाले हर मैच से पहले ये ट्रेन चेन्नई से चलेगी और मैच के बाद फैंस को वापिस घर लाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement