Advertisement

IPL2017: गुजरात लायंस के सहायक कोच बने मोहम्मद कैफ

उन्होंने कहा कि उनका अनुभव देखते हुए हमें लगा कि उन्हें बड़ी भूमिका दी जानी चाहिये. मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा. सहायक कोच बनाए जाने के बाद कैफ ने कहा कि मुझे नयी भूमिका का इंतजार है

गुजरात लायंस के सहायक कोच बने कैफ गुजरात लायंस के सहायक कोच बने कैफ
संदीप कुमार सिंह
  • अहमदाबाद,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल का कार्यक्रम जारी होने के बाद अब आईपीएल की हलचल तेज हो गई हैं. आईपीएल टीम गुजरात लायंस ने आज भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिये टीम का सहायक कोच बनाया है. गुजरात लायंस की मालिक इंटेक्स टेक्नालाजिस के निदेशक केशव बंसल ने कहा कि कैफ के पास काफी अनुभव है और खेल की गहराई से जानकारी भी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनका अनुभव देखते हुए हमें लगा कि उन्हें बड़ी भूमिका दी जानी चाहिये. मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा. सहायक कोच बनाए जाने के बाद कैफ ने कहा कि मुझे नयी भूमिका का इंतजार है. यह सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाडि़यों के साथ काम करने का सुनहरा मौका है.

गौरतलब है कि आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू होगा, आईपीएल का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement