Advertisement

IPL में नहीं खेल पाएंगे बटलर, राजस्थान रॉयल्स ने बताई ये वजह

जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण में नहीं खेल पाएंगे. यह टी20 लीग भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों और आईपीएल के ‘बायो-बबल’ में कई मामले सामने आने के चलते मई में निलंबित हो गई थी.

Jos Buttler (@IPL) Jos Buttler (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • IPL के यूएई चरण में नहीं खेल पाएंगे जोस बटलर
  • 19 सितंबर से खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण में नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स (RCB) ने घोषणा की कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज के यहां दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. 

टी20 लीग भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों और आईपीएल के ‘बायो-बबल’ में कई मामले सामने आने के चलते मई में निलंबित हो गई थी, जिसके बचे हुए मैच 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे.

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘जोस बटलर दूसरे बच्चे के जन्म के लिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हम रॉयल्स परिवार में एक नए सदस्य के आने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.’

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी, जो कोहनी में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के उभरने के कारण साल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पाएंगे.

रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स से करार किया है, जो इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

आईपीएल के इस चरण के निलंबित होने तक रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थी, उसने सात में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement