Advertisement

IPL: UAE में KKR के सामने ये परेशानी, हालात को समझने में जुटी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL के दौरान कुछ मैच गोधूलि में खेलने होंगे और इस चुनौती से निपटने के लिए टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हालात से आदी होने में जुटी है.

Abhishek Nayar @KKRiders Abhishek Nayar @KKRiders
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • दो बार की चैम्पियन है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  • ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे
  • गोधूलि में खेलना ... क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है

दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कुछ मैच गोधूलि में खेलने होंगे और इस चुनौती से निपटने के लिए टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हालात से आदी होने में जुटी है.

ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे, जब सूरज की रोशनी भी होगी और अंधेरा होना शुरू होगा इसलिए इस समय खेल पर असर पड़ेगा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार रहें.

Advertisement

नायर ने केकेआर डॉट इन से कहा, ‘हमारे काफी मैच शाम के हैं. इसलिए हम इसे ध्यान में रख रहे हैं कि यहां मैच 6 बजे शुरू होंगे. हमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें छाया होती है और आप गेंद को अलग तरह से देखते हो.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम दोनों परिस्थितियों- दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन के मैच भी होंगे. हम जानते हैं कि यहां तापमान काफी ज्यादा होता है जो 40 से 44 डिग्री तक चला जाता है.’

उन्होंने कहा कि शाम में खुले मैदान में हवा चलने से गेंद थोड़ा मूव करती है और खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाना होगा.

नायर ने कहा, ‘हम परिस्थितियों के आदी हो रहे हैं. यह बहुत ही अलग है. काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं. इसलिए उनके लिए अनुकूलित होना और दिन के अलग समय में खेलना कैसा होता है, जानना जरूरी है.’

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement