Advertisement

स्टार स्पिनर अश्विन ने माना- IPL में इस बार नई चीजों को आजमाने का मौका

IPL के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी का अधिक समय मिलने से खिलाड़ियों को लीग में नई चीजों का आजमाने का मौका मिलेगा.

Delhi Capitals (Twitter) Delhi Capitals (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय मिला
  • यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा IPL
  • 'तैयारी के अधिक समय से प्रयोग करने का मौका मिला'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय मिला है. इस बार लीग में नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों पर किया जाएगा.

Advertisement

आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अश्विन ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘यह संभवत: सबसे लंबा समय है, जो टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आईपीएल टीमों को मिला है.’

उन्होंने कहा, ‘यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है. यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है.’

अश्विन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है. वह 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को अपने काम के बोझ का सही प्रबंधन करने को कहा है.

उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारे अंदर काफी ऊर्जा है और खेलने को लेकर हम काफी उत्सुक हैं. पोंटिंग ने एक चीज बेहद स्पष्ट कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का उचित प्रबंधन करना होगा और यह महत्वपूर्ण होगा.’

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्विन अपनी नई टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement