
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल जगत में इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही आईपीएल के मीडिया राइट्स का ऐलान होने वाला है, जो 2023 से 2027 तक के लिए मान्य होंगे. माना जा रहा है कि इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे और बीसीसीआई को आईपीएल के एक मैच से 100 से 150 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जून को होने वाले ई-ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने बोली का बेस प्राइस तय कर दिया है. इस बार मीडिया राइट्स के लिए 32,890 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया गया है. ऐसे में बोली यहां से ही शुरू होगी और इसके बाद अगर कंपनियों में होड़ लगती है तो सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
खास बात यह है कि आईपीएल इसी के साथ किसी भी एक मैच के सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर्नामेंट बनने की ओर अग्रसर है. अभी अमेरिका के फुटबॉल लीग NFL की ब्रॉडकास्टिंग में 17 मिलियन डॉलर की कमाई होती है यानी 133 करोड़ रुपये प्रति मैच. इसके बाद अभी प्रीमियर लीग, मेजर लीग का नंबर आता है और फिर चौथे नंबर पर आईपीएल है.
लेकिन अब जब आईपीएल मीडिया राइट्स का बेस प्राइस तय हुआ है, आईपीएल का प्रति मैच 100 करोड़ के पार जा सकता है. बता दें कि इस बार पांच कंपनियों में भारी होड़ लगी हुई है जिसमें वायकॉम, ज़ी, स्टार-डिज़्नी, अमेज़न और सोनी शामिल हैं.
ये मीडिया राइट्स साल 2023-27 के लिए होंगे. इनमें टीवी के लिए 49 करोड़ प्रति मैच, डिजिटल के लिए 33 करोड़ प्रति मैच का बेस प्राइस रखा गया है. इनके अलावा प्लेऑफ के लिए अलग और विदेश में प्रसारण के लिए अलग बेस प्राइस है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल मीडिया राइट्स 60 हज़ार करोड़ के आंकड़े को छू सकता है.