Advertisement

IPL Media Rights: 'बहुत गलत हुआ रे देवा..', मीडिया राइट्स ऑक्शन पर बने मज़ेदार मीम्स

सोशल मीडिया पर आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन को लेकर बज़ बना हुआ है. मीडिया राइट्स को लेकर कई कंपनियों में दंगल चल रहा है, तो वहीं लोग सोशल मीडिया पर मीम बनाकर मज़े ले रहे हैं.

IPL Media Rights Memes IPL Media Rights Memes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • आईपीएल मीडिया राइट्स का ऑक्शन जारी
  • ट्विटर पर वायरल हुए हैं मज़ेदार मीम्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर सुर्खियों में है. सोमवार को आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया चल रही है और लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. आईपीएल 2023-2027 के लिए टीवी-डिजिटल राइट्स की बोली लगी और यह 44 हज़ार करोड़ तक चली गई. जब मीडिया राइट्स को लेकर दंगल चल रहा था, तब सोशल मीडिया पर भी फैन्स उत्सुक दिखे. 

Advertisement

इस दौरान आईपीएल से जुड़े मज़ेदार मीम्स भी सामने आए है. लोग मज़े ले रहे हैं कि अब उन्हें एक और ऐप या ओटीटी का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा. मीडिया राइट्स को लेकर सुबह से ही लड़ाई चल रही थी कि आखिर कौन-सी कंपनी यहां पर बाजी मारेगी. यहां पर मज़ेदार मीम्स देख सकते हैं... 

अभी तक आईपीएल मीडिया राइट्स स्टार-डिज्नी के पास थे, डिजिटल पर यह हॉटस्टार पर दिख जाता था. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो अब टीवी राइट्स सोनी के पास गए हैं जबकि डिजिटल के राइट्स वायकॉम (रिलांयस) के पास गए हैं. 

बता दें कि आईपीएल 2023 से 2027 के लिए चार पैकेज में बोली लगाई गई है. जिसमें टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स, प्लेऑफ मैच के राइट्स और ओवरसीज शामिल हैं. सिर्फ टीवी और डिजिटल राइट्स से ही 44 हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई हो गई है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement