
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन में एक हादसे के बाद मशहूर टीवी प्रेजेंटर चारु शर्मा को नीलामी को आगे बढ़ाने के लिए बुलाया गया था. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स के स्टेज से नीचे गिर जाने के बाद चारु शर्मा ने नीलामी प्रक्रिया को संभाला. चारु शर्मा ने 'आजतक' से खास बातचीत के दौरान एक और खुलासा किया है.
'कंधा सही होता तो मैं गोल्फ कोर्स में होता'
मेगा ऑक्शन होस्ट करने वाले चारु शर्मा ने कहा कि अगर उनका कंधा सही होता तो वह गोल्फ के मैदान में होते और तब शायद वह ब्रजेश पटेल का फोन कॉल नहीं उठा पाते. चारु ने शनिवार को हुए घटनाक्रम के बारे में जारी देते हुए बताया कि वह उस वक्त लंच कर रहे थे और उनके घर में गेस्ट आए हुए थे. उसी वक्त IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने उन्हें फोन किया और उन्होंने फोन उठा लिया. चारु बताते हैं कि अगर वह गोल्फ के मैदान पर होते तो फोन नहीं उठा पाता, लेकिन उनके कंधे में कुछ दिक्कत की वजह से वह घर पर ही थे.
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने उन्हें कम से कम वक्त में ऑक्शन वेन्यू पहुंचने के लिए कहा था. चारु शर्मा ने बताया कि वह एक प्रोफेशनल ऑक्शनर भी हैं, इसलिए उन्हें इसमें किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. ह्यूज एडमीड्स के बीमार होने के बाद चारु शर्मा ने मेगा ऑक्शन को आगे बढ़ाया. मेगा ऑक्शन के बाद गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने चारु का शुक्रिया अदा किया और सभी टीम के मालिकों और सपोर्ट स्टाफ ने भी चारु के लिए तालियां बजाकर उनका शुक्रिया अदा किया.
दो दिनों (12-13 फरवरी) तक चले मेगा ऑक्शन में 90 के दशक के क्रिकेट प्रशंसकों को गुजरा जमाना याद आ गया. चारु शर्मा को लोग टीवी प्रेजेंटर के रूप में पहचानते हैं. उनकी मंदिरा बेदी के साथ जोड़ी को आज भी लोग भूले नहीं हैं. चारु प्रो कबड्डी लीग के को-फाउंडर भी हैं, प्रो कबड्डी लीग का आयोजन चारु की कंपनी मशाल स्पोर्ट्स करती है.