Advertisement

IPL 2022, Mega Auction, Deepak Chahar: जब 14 करोड़ पहुंची रकम, क्या था दीपक चाहर का हाल? खुद बताया

भारतीय तेज गेंदबाज को चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. दीपक अब धोनी से ज्यादा की सैलरी लेंगे. चेन्नई को धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है.

Deepak Chahar (PTI) Deepak Chahar (PTI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • दीपक चाहर को मिले 14 करोड़ रुपए
  • चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा
  • धोनी से ज्यादा सैलरी लेंगे चाहर

भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में पोटेंशियल ऑलराउंडर के रूप में देखे जा रहे दीपक चाहर को चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा. ऑक्शन के दौरान बातचीत में चेन्नई मैनेजमेंट ने जानकारी भी दी कि वह दीपक को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. चेन्नई ने राजस्थान और दिल्ली के साथ मुकाबला करते हुए दीपक चाहर को अपने साथ शामिल किया है. चाहर ने चेन्नई मैनेजमेंट को शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

क्लिक करें- IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान ने दीपक ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि एक एमाउंट के बाद वह चाहते थे कि टीम बिड करना बंद क्योंकि उन्हें लगता था कि ज्यादा एमाउंट के बाद बाकी खिलाड़ियों को खरीदने और एक टीम बिल्ड करने में परेशानी होगी. दीपक चाहर ने कहा, 'जब एमाउंट 12 करोड़ पहुंच गया था तब मैं चाहता था कि टीम को बिड करना रोक देना चाहिए, क्योंकि एक अच्छी टीम बनाने के लिए यह ऐसा आवश्यक था.'

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपए में दूसरे खिलाड़ी के रूप मे रिटेन किया था, अब दीपक चाहर को धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी. दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. मोहम्मद कैफ ने जब दीपक से इस बारे में पूछा तब उन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया. कैफ ने उनसे पूछा कि अब उन्हें धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी और लोग इस बारे में बात भी करेंगे. इस बारे में आपका क्या ख्याल है..?

Advertisement

इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर यह धोनी के हाथों में होता तो वह एक भी रुपए नहीं लेते और चेन्नई ने उन्हें पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने की बात की थी, उन्होंने खुद दूसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर खुद को आगे किया.' चेन्नई ने पहले नंबर के खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है. चेन्नई ने अभी तक इस ऑक्शन में अपनी पुरानी टीम को बरकरार रखने कि कोशिश की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement