Advertisement

IPL के रोमांच की दुनिया दीवानी, दिग्गज बोले- वाह! क्या फाइनल था

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

फोटो- iplt20.com फोटो- iplt20.com
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने इसे बेहतरीन मुकाबला करार दिया.

सचिन तेंदुलकर : सबसे रोमांचक सत्रों में से एक का शानदार अंत. बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन टीमवर्क के सामने नहीं टिक सकता और यह साबित हो गया.

Advertisement

सौरव गांगुली : क्या मैच था और अचानक आपको पता चलता है कि इंसान ही खेल रहे थे. दबाव में शानदार कौशल का प्रदर्शन.

वीरेंद्र सहवाग : जबर्दस्त फाइनल. शानदार टूर्नामेंट. चेन्नई की किस्मत खराब रही. मुंबई को बधाई.

एबी डिविलियर्स : वाह. नि:शब्द. आईपीए , क्या शानदार टूर्नामेंट.

आर. अश्विन : ओह क्या शानदार मैच था. मुंबई और रोहित शर्मा को बधाई. चेन्नई और एमएस धोनी बदकिस्मत रहे.

माइकल वॉन : आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है. आखिरी कुछ ओवरों में ही सब कुछ था. कैच छूटे. मैदान पर फोकस टूटा. शानदार स्ट्रोक्स लगे, रन आउट और उम्दा गेंदबाजी.

जोंटी रोड्स : वाह माली, शानदार प्रदर्शन. अब मुझे अपनी सांसों को काबू में लाने के लिए बीयर पीनी पड़ेगी. पिछले दस मिनट से होटल में कूद रहा था. क्या मैच था. आईपीएल से कोई प्यार कैसे ना करे.

Advertisement

सैम बिलिंग्स : चेन्नई की टीम पर गर्व है और इसका हिस्सा होना अद्भुत रहा. इतने कम अंतर से हारे. आईपीएल क्या शानदार टूर्नामेंट है. मुंबई को बधाई .

वीवीएस लक्ष्मण : मुंबई ने दबाव का बखूबी सामना करके जीत दर्ज की . क्या शानदार फाइनल था .

केविन पीटरसन : शानदार. एक और लाजवाब टूर्नामेंट. इस महान खेल को सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमी , आईपीएल .

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने चौथी बार आईपीएल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement