Advertisement

IPL में मैच देखिए, कैच लपकिए और इनाम में मिलेगा SUV

One lucky fan who wins the most popular Harrier Fan Catch of the season will drive the luxury SUV home. आईपीएल के हर मैच में एक हाथ से कैच लेने के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे और जो कैच सबसे अच्छा आंका जाएगा, उसे लपकने वाले दर्शक को टाटा के नवीनतम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर को अपने घर ले जाने का मौका मिलेगा.

IPL IPL
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

अगर आप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैचों का टिकट खरीद चुके हैं, तो ध्यान रखिए कि अगर आपने दर्शकदीर्घा में रहते हुए एक हाथ से छक्के पर कैच लपक लिया, तो आपको एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. आईपीएल सीजन-12 का आगाज 23 मार्च को होगा. पहला मैच चेन्नई में पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन के दौरान हैरियर फैन कैच प्रतियोगिता के आगाज की घोषणा की. इस प्रतियोगिता के तहत हर मैच में एक हाथ से कैच लेने के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे और जो कैच सबसे अच्छा आंका जाएगा, उसे लपकने वाले दर्शक को टाटा के नवीनतम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर को अपने घर ले जाने का मौका मिलेगा.

बीसीसीआई ने आईपीएल में उसके ऑफिशियल पार्टनर टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-2019 का लीड ब्रांड घोषित किया है. बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि हैरियर को आईपीएल के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार में भी शामिल किया जा रहा है, जहां एक हाथ से सिक्स पर कैच लेने वाले फैन को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

साथ ही सबसे पसंदीदा हैरियर फैन कैच लेने वाले एक फैन को सीजन के अंत में लक्जरी एसयूवी हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा. तो तैयार हो जाइए आईपीएल के रोमांच के लिए. बल्लेबाज द्वारा हिट की गई गेंद बाउंड्री को पार करते हुए आप तक आ सकती है और अगर अपने एक हाथ से कैच लपक लिया. तो आपके बल्ले-बल्ले हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement