
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है. अब आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर मैच फीस भी मिलेगी. यदि कोई खिलाड़ी किसी आईपीएल सीजन में एक मैच खेलता है तो उसे मैच फीस के तौर पर 7.05 लाख रुपये मिलेंगे. ऐसे में एक सीजन में सभी 14 लीग मैच खेलने पर उस खिलाड़ी को बतौर मैच फीस 1.05 करोड़ रुपये हासिल होंगे. ये रकम कॉन्ट्रैक्ट राशि के अतिरिक्त होगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी एक सीजन में मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये (लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) आवंटित करेगी. यह राशि फ्रैंचाइजी के नीलामी पर्स से अलग होगी.
जय शाह ने कही ये बात
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं. एक सत्र में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रत्येक फ्रेंचाइजी सत्र के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है.'
बीसीसीआई के इस फैसले से उन खिलाड़ियों को खासतौर पर फायदा होगा, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में कम कीमत में खरीदा जाता है. मान लीजिए यदि किसी प्लेयर की आईपीएल सैलरी 20 लाख है. लेकिन वो एक सीजन में 14 मैच खेलता है तो उसे 20 लाख रुपये के अलावा मैच फीस के तौर पर 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जय शाह हाल ही में सर्वसम्मति से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन चुने गए थे. साथ ही 35 साल के जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए. शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के बार्कले ने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया था. अब चूंकि जय शाह ICC में काम करते हुए दिखाई देंगे, ऐसे में वो बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़ देंगे.