Advertisement

पहले क्वालीफायर में भिड़ेंगे गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आज पहले क्वालीफायर मुकाबले में सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लॉयन्स का मुकाबला अविश्वसनीय फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सुपरहिट मुकाबले तक पहुंचने के लिए दोनों टीमों ने कैसा खेल दिखाया है.

जंग, दो बेहतरीन कप्तानों सुरेश रैना और विराट कोहली की जंग, दो बेहतरीन कप्तानों सुरेश रैना और विराट कोहली की
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

क्रिकेट के धूम-धड़ाके यानी कि आईपीएल के नौवें सीजन के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब वक्त है इस साल की बेस्ट टीमों के बीच से विजेता बनने का. आज यानी मंगलवार से आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होगी. आज पहले क्वालीफायर मुकाबले में सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लॉयन्स का मुकाबला अविश्वसनीय फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सुपरहिट मुकाबले तक पहुंचने के लिए दोनों टीमों ने कैसा खेल दिखाया है.

Advertisement

गुजरात का मोटो- 'गेम मारी छे'
1. आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात लॉयन्स की टीम ने सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करते हुए अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया था. टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अपने पहले तीनों मैचों में जीत हासिल की.
2. टीम के पास जबरदस्त बैटिंग लाइनअप है जो कभी भी विपक्षी बॉलिंग की बखिया उधेड़ने का दम रखती है.
3. ब्रेंडन मैकुलम-ड्वेन स्मिथ की ओपनिंग जोड़ी अपना दिन होने पर शुरुआती 10 ओवरों में ही 100-120 रन कूटने का दम रखती है.
4. गुजरात के पास कप्तान सुरेश रैना, ड्वेन स्मिथ और दिनेश कार्तिक के रूप में कातिलाना मिडिल ऑर्डर भी है.
5. लॉयन्स के खेमे में जेम्स फॉकनर, ड्वेन ब्रावो जैसे दो तगड़े ऑलराउंडर हैं जो किसी भी वक्त गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक साबित हो सकते हैं.
6. इस साल लीग मुकाबलों में गुजरात के टॉप फाइव बल्लेबाजों ने मिलकर 1590 रन बनाए हैं. जबकि उनके टॉप फाइव गेंदबाजों ने मिलकर 51 विकेट लिए हैं.
7. गुजरात की टीम लीग दौर में 9 जीत और 5 हार के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर रही थी. गुजराती बल्लेबाजों ने लीग दौर में 49 छक्के लगाए थे.

Advertisement

रॉयल चैलेंज- 'प्ले बोल्ड'
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से हराया था. RCB के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 227 रन बना डाले थे. जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम 182 रन ही बना सकी. हालांकि RCB अपने अगले दोनों मैच हार गई.
2. IPL की शुरुआत से ही RCB की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है. इस बार तो RCB के कप्तान कोहली ऐसी फॉर्म में हैं कि 50-100 रन तो वो लगातार बना रहे हैं.
3. विराट कोहली-क्रिस गेल की ओपनिंग जोड़ी कितनी खतरनाक है इस बारे में ज्यादा कहने की जरूरत ही नहीं है. दोनों किसी भी बॉलिंग की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
4. नंबर तीन पर डिविलियर्स और चार पर शेन वॉटसन पांच ओवर भी खेल लेंगे तो 60-70 रन आसानी से जोड़ सकते हैं.
5. RCB के पास केएल राहुल, केदार जाधव और पॉकेट डायनामाइट सरफराज खान के रूप में शानदार लोवर मिडिल ऑर्डर भी है.
6. इस सीजन के लीग दौर में RCB के टॉप फाइव बल्लेबाजों ने मिलकर 2217 रन कूट डाले हैं. जिसमें 108 छक्के शामिल हैं.
7. आठ जीत और 6 हार के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रहने वाली RCB के टॉप फाइव गेंदबाजों ने लीग दौर में 57 विकेट झटके.

Advertisement

दोनों टीमें इस सीजन में ज्यादातर वक्त अपने-अपने कप्तानों और टॉप ऑर्डर की बेहतरीन बैटिंग के भरोसे ही जीतती आई हैं. देखने वाली बात यह होगी कि इस क्वालीफायर में किसका टॉप ऑर्डर दूसरे पर भारी पड़ता है. क्योंकि एक बात तो बिल्कुल साफ है, जिसके टॉप फोर दूसरी टीम के टॉप फोर पर भारी पड़ गए वो टीम ये मैच जीत जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement