Advertisement

IPL: सचिन से मिली तारीफ के जवाब में SRH के अफगान स्टार ने ऐसा कहा

'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने राशिद के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने मैच के दौरान ट्वीट कर राशिद को टी-20 क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया.

राशिद खान (BCCI) राशिद खान (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दम पर मौजूदा आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले 19 साल के अफगान लेग स्पिनर राशिद खान ने जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी हैं. 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने राशिद के प्रदर्शन की खूब तारीफ की. उन्होंने मैच के दौरान ट्वीट कर राशिद को टी-20 क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया.

सचिन ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा, 'मुझे हमेशा लगता था कि राशिद खान एक अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि वह इस प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. ध्यान रहे, उनके पास बल्लेबाजी का भी कुछ हुनर है. शानदार इंसान.'

Advertisement

सचिन से मिली इस तारीफ से उत्साहित राशिद खान ने भी ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा है. राशिद ने लिखा, 'धन्यवाद 'ट्रिलियन सचिन सर, आपके शब्द मुझे महान प्रेरणा देते हैं.'

गौरतलब है कि दूसरे क्वालिफायर मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत में राशिद ने पहले तो बल्ले से अपना जौहर दिखाया और 10 गेंदों में 34 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. यही नहीं, राशिद ने एक रन आउट किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके.

राशिद के इस करिश्माई प्रदर्शन से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने शुक्रवार रात मैच खत्म होने के बाद ही ट्वीट कर कहा है कि हमें राशिद पर गर्व है और भारत ने जो हमारे प्लेयर्स के लिए किया उसके लिए हम उनके आभारी हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है. मैं हमारे खिलाड़ियों को जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए भारतीय दोस्तों का आभारी हूं. राशिद हमें याद दिलाते हैं कि अफगानिस्तान का सर्वोत्तम क्या है. वह क्रिकेट दुनिया के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं. नहीं, हम उन्हें जाने नहीं देंगे. (यानी हम राशिद को किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे)'

दरअसल, भारतीय क्रिकेट प्रशंसक राशिद के प्रदर्शन से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा भी की कि क्या राशिद को भारतीय नागरिकता देकर भारत के लिए खेलने की अनुमति दी जा सकती है. इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए अफगानी राष्ट्रपति ने यह ट्वीट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement