Advertisement

दाढ़ी बढ़ाने वाले क्रिकेटरों को ऋषि कपूर की सलाह, ना करें कोहली की नकल

ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये कहा है कि 'पता नहीं क्यों कुछ क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, विराट कोहली को उनके टैलेंट ने इतना बड़ा बनाया है. ना कि उनके चेहरे के लुक ने. ऐसे क्रिकेटरों को थोड़ा जिलेट सोचना चाहिए.'

दाढ़ी बढ़ाने वाले क्रिकेटरों को ऋषि कपूर की सलाह दाढ़ी बढ़ाने वाले क्रिकेटरों को ऋषि कपूर की सलाह
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

अपने ट्वीट के जरिये हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं. ऋषि कपूर ने इस बार आईपीएल और भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ा ट्वीट किया है.

ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये कहा है कि 'पता नहीं क्यों कुछ क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, विराट कोहली को उनके टैलेंट ने इतना बड़ा बनाया है. ना कि उनके चेहरे के लुक ने. ऐसे क्रिकेटरों को थोड़ा जिलेट सोचना चाहिए.'

Advertisement

गौरतलब हैं कि विराट कोहली लगातार अपने लुक्स में बदलाव करते रहते हैं, अभी उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है. कोहली के साथ ही कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी इन दिनों बढ़ी हुई दाढ़ी के लुक के साथ दिखाई दे रहे हैं, शायद यही वजह है कि ऋषि कपूर ने ये तंज कसा है.

किया था पाक क्रिकेटरों का समर्थन
इससे पहले भी आईपीएल शुरू होने के मौके पर ऋषि कपूर ने इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेलने के बारे में विचार करनने को कहा था. ऋषि कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि आईपीएल में अफगानिस्तान ने भी अपना डेब्यू कर लिया है. मेरा आग्रह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भी विचार किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement