Advertisement

Ire Vs Eng T20 WC: बारिश ने करा दी आयरलैंड की मौज, डकवर्थ लुईस नियम की मदद से इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया है, इस मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. और अंत में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत मिल गई.

आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को एक गजब का मैच देखने को मिला. बारिश से बाधित इस मैच में पूरा खेल तो नहीं हो पाया, लेकिन आयरलैंड ने यहां इंग्लैंड को मात जरूर दे दी. इंग्लैंड अब मौसम को कोस रहा होगा, जिसने सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी. मेलबर्न में हुए इस मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से पांच रनों से जीत दर्ज की. 

Advertisement

जिस वक्त बारिश की वजह से मैच रुका, तब इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जो स्कोर होना चाहिए था उससे पांच रन पीछे था. बारिश इतनी जोर से हुई कि दोबारा मैच शुरू होने की कोई संभावना ही नहीं थी, ऐसे में अंपायर्स ने मैच को यही बंद किया और नतीजा घोषित कर दिया, जो आयरलैंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.

स्कोरबोर्ड-

आयरलैंड- 157/10 (19.2 ओवर)
इंग्लैंड- 105/5 (14.3 ओवर)

मैच में ऐसे आयरलैंड ने मारी बाजी

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. आयरलैंड ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 157 रनों का स्कोर बनाया. पॉल स्टर्लिंग ने एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन यहां कमाल कप्तान एंडी बलबर्नी ने किया, जिन्होंने 47 बॉल में 62 रनों की कमाल की पारी खेली. एंडी ने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के जमाए. ये उनका टी20 विश्व कप में पहला और कुल आठवां अर्धशतक है. उन्होंने लोरकान टकर (27 गेंदों पर 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की.
 

Advertisement

आयरलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 92 रन था. और एक वक्त पर लग रहा था कि आयरलैंड एक बड़े स्कोर की ओर जाएगा, लेकिन बाद में इंग्लैंड ने गेम मे कुछ वापसी की. लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में बुधवार को आयरलैंड को 157 रनों पर आउट कर दिया. 

इंग्लैंड को जीत के लिए 158 रन बनाने थे, लेकिन यहां उसके साथ खेल हो गया. पहले आयरिश बॉलर्स ने इंग्लैंड को झटके पर झटका दिया और सिर्फ 86 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड टीम आउट हो गई थी. कप्तान जोस बटलर 0, एलेक्स हेल्स 7 रन ही बना पाए. डेविड मलान ने 35, बेन स्टोक्स ने 6 रनों की पारी खेली. 

आयरलैंड की ओर से जोश लिटिल ने 2, बैरी-फियॉन-जॉर्ज ने एक-एक विकेट लिया. इंग्लैंड को यहां पर मोइन अली और हैरी ब्रूक ने उबारने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. लगातार बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुइस लागू करना पड़ गया. नियम के मुताबिक, 14 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 110 रन होना चाहिए था, लेकिन जब मैच रुका तो इंग्लैंड 14.3 ओवर में 105 पर 5 था, ऐसे में आयरलैंड 5 विकेट से जीत गया.

Advertisement

ग्रुप-1 की प्वाइंट टेबल-

न्यूजीलैंड- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट
श्रीलंका- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 प्वाइंट
आयरलैंड- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 प्वाइंट
इंग्लैंड- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 प्वाइंट
ऑस्ट्रेलिया- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 प्वाइंट
अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट

क्या है डकवर्थ लुईस नियम?

क्रिकेट में डकवर्थ लुइस नियम एक पहेली की तरह है, जिसे हर कोई समझना चाहता है लेकिन असफल रहता है. जब किसी टूर्नामेंट में रिजर्व डे नहीं होता है, तब अक्सर इसका इस्तेमाल होते हुए देखा जाता है. यह एक गणितीय सिस्टम है, जिसकी मदद से ओवर, टारगेट को कैलकुलेट किया जाता है. इंग्लैंड के फ्रैंक डकवर्थ और टॉनी लुइस ने इसकी शुरुआत की थी. कई बार इसको लेकर विवाद भी हुआ है, पहली बार इसका इस्तेमाल 1997 में हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement