
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को जब इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी, तब कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी भारतीय टीम पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. शहबाज़ शरीफ के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने जवाब दिया है और उनकी बोलती बंद कर दी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के बाद ट्वीट किया कि इस रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला होगा. लेकिन यहां शहबाज़ शरीफ ने तंज कसते हुए लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का मुकाबला होगा. दरअसल, पाकिस्तान ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था और इस साल इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया है.
शहबाज़ शरीफ के इसी ट्वीट पर इरफान पठान ने लिखा कि आप में और हम में यही फर्क है. हम अपनी खुशी से खुश और दूसरे की तकलीफ से. इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान दें. इरफान पठान का यह ट्वीट वायरल हो गया और भारतीय फैन्स ने इसकी काफी तारीफ की.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट के बारे में पूछा गया था. तब बाबर आजम ने कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि उन्होंने ट्वीट नहीं देखा है. हमारा फोकस फाइनल पर है और हम उसमें बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और सेमीफाइनल में उसका सफर खत्म हो गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी के दमपर इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था. इंग्लैंड की भिड़ंत अब 13 नवंबर को पाकिस्तान से होनी है.
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान-इंग्लैंड मेलबर्न में भिड़ेंगे, दोनों ही टीमें एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. बाबर आजम और जोस बटलर की अगुवाई में टीमों की नज़र इतिहास रचने पर है. हालांकि, मेलबर्न में बारिश होने के भी आसार हैं.