Advertisement

Irfan Pathan: दूसरी बार पिता बने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, बेटे का रखा ये नाम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान फिर पिता बने हैं. इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, साथ ही अपने बेटे का नाम भी बताया.

इरफान पठान इरफान पठान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • इरफान पठान के घर आया नन्हा मेहमान
  • दूसरी बार पिता बने इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर पिता बन गए हैं. इरफान पठान ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि उनके घर एक बेटे का आगमन हुआ है. इरफान पठान ने ट्विटर पर अपने दूसरे बेटे का नाम भी बताया. 

इरफान ने अपने दूसरे बेटे का नाम सुलेमान खान रखा है. पूर्व क्रिकेटर के पहले बेटे का नाम इमरान खान पठान है. इमरान पठान का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था. इरफान के दूसरे बेटे सुलेमान का जन्म भी दिसंबर महीने में हुआ है. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा वनडे खेल चुके इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, 'सफा और मैं अपने दूसरे बच्चे सुलेमान खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं. मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं.' इरफान पठान इसके पहले कई बार सोशल मीडिया पर अपने बेटे के वक्त बिताते हुए और मस्ती करते हुए पल साझा कर चुके हैं. 

2003 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इरफान पठान कुछ समय पहले अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले चुके हैं. 37 वर्षीय इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इरफान ने टीम इंडिया के 2003 ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना टेस्ट और वनडे करियर शुरू किया था. इरफान पठान 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं. 

Advertisement

अभी इरफान मैदान के बाहर भी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. इसके अलावा इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है. इसके अलावा इरफान हाल ही में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ बतौर एंबैसडर भी जुड़े हैं. इरफान पठान और उनके भाई युसुफ पठान ने युवा पीढ़ी को तैयार करने के लिए एक क्रिकेट एकेडमी की भी शुरुआत की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement