
IND-W vs NZ-W: मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है. वैसे ,मिताली ने इन दोनों मुकाबलों में 59 और नाबाद 66 रनों की पारियां खेली थीं.
दूसरे वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने मिताली राज की कड़ी आलोचना की. भारतीय क्रिकेटर वीआर वनिता को वेस्टबरी की बातें नागवार गुजरी. जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से उलझ बैठे. मिताली को हाल के दिनों में अपने कम स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.
इसाबेल ने एक ट्वीट में कहा, मिताली राज इस समय भारतीय क्रिकेट की सबसे अच्छी और सबसे बुरी चीज हैं.'
छह वनडे खेलने वाली वनिता ने ट्वीट किया, 'इसमें कोई दो राय नहीं कि मिताली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. भारतीय क्रिकेट के बारे में इतनी चिंता करने के बजाय आपके लिए इंग्लैंड के बारे में चिंता करना बेहतर होगा. वे ऑस्ट्रेलियाई टीम से बुरी तरह हारे थे.'
इसके बाद इसाबेल ने भारतीय क्रिकेटर को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इंग्लैंड की बहुत चिंता है. उन्होंने कहा, कूल कूल, मैं असहमत हूं. निश्चित रूप से यह ठीक है? इमो मिताली दोनों सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, लेकिन भारत की प्रगति के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त हैं. और हां, मेरा विश्वास करो, मुझे इंग्लैंड के बारे में बहुत चिंता है.'
वनिता ने इसके बाद इसाबेल पर तंज कसते हुए उनके क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में पूछा. वनिता ने कहा, 'क्षमा करें, आपने कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं? विकिपीडिया पर आपके आंकड़े नहीं मिले. आपने अभी भी अपनी औपनिवेशिक मानसिकता से छुटकारा नहीं पाया है कि भारत को क्या करना है.'
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर एमिला केर ने नाबाद शतकीय (135 गेंदों में 119) पारी खेली. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.