
Ishan Kishan, Ind Vs Wi 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भी ओपनर ईशान किशन फिर फेल साबित हुए हैं. पहले मैच में संघर्षपूर्ण पारी के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) दूसरे मैच में भी की कमाल नहीं कर पाए.
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ईशान किशन की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े होने लगे, वो भी तब जब सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उनपर IPL ऑक्शन में पैसों की बरसात हुई थी.
ईशान किशन दूसरे टी-20 मैच में भी 10 बॉल में सिर्फ 2 रन ही बना पाए. ईशान किशन को कॉटरेल ने अपनी बॉल पर आउट किया और उनका कैच मेयर्स ने लिया. ईशान किशन का विकेट तब गिरा, जब एक बॉल पहले ही उन्हें डीआरएस में जीवनदान मिला था.
ईशान किशन पहले मैच में भी काफी संघर्ष करते हुए नज़र आए थे और उनके बल्ले पर ढंग से बॉल नहीं आ रही थी. पहले टी-20 मैच में भी ईशान किशन 42 बॉल में सिर्फ 35 रन बना पाए थे और पूरी तरह से आउट ऑफ टच लग रहे थे.
लगातार दूसरे मैच में ऐसा होने पर फैन्स ईशान किशन पर भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा कहा जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम मिलने के तुरंत बाद ईशान किशन प्रेशर में आ गए हैं, इसी वजह से ऐसा हो रहा है.
वहीं, कुछ फैन्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ईशान किशन को बार-बार तवज्जो दिए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को लेकर मीम्स बन रहे हैं, जहां वह 15.25 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद ईशान किशन के इस तरह के परफॉर्मेंस को देख रही है.
गौरतलब है कि ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में इस मेगा ऑक्शन में खरीदा है. ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं. साथ ही 23 साल के ईशान किशन मुंबई इंडियंस में कप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.