
Ishan Kishan on MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार ओपनर ईशान किशन ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से फैन्स समेत दिग्गजों को अपना कायल कर दिया है. उन्होंने इसी महीने बांग्लादेश दौरे पर वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. मगर ईशान का एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन उनसे ऑटोग्राफ मांता दिखाई दे रहा है. मगर इसमें आप कहेंगे कि बड़ी बात क्या है? तो आपको बता दें कि फैन ने अपने मोबाइल पर ईशान का ऑटोग्राफ मांगा था.
ईशान ने धोनी के सिग्नेचर पर ऑटोग्राफ देने से मना किया
इस मोबाइल पर पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ था. फैन माही के उसी सिग्नेचर के ऊपर ईशान का ऑटोग्राफ मांग रहा था. इस पर ईशान धर्म संकट में फंस गए और उन्होंने फैन को समझाया कि भाई वो अब तक इतने बड़े नहीं हुए हैं कि धोनी के सिग्नेचर के ऊपर या बगल में ही ऑटोग्राफ दे दें.
ईशान ने उस फैन से किसी दूसरी चीज पर भी ऑटोग्राफ देने के लिए कहा, लेकिन फैन तो मोबाइल पर धोनी के सिग्नेचर के ऊपर ही ऑटोग्राफ लेने की जिद में अड़ गया था. किसी व्यक्ति ने इसको कैमरे में कैद किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में ईशान ने इस तरह फैन को समझाया
24 साल के ईशान ने कहा, 'माही भाई का है सिग्नेचर, उसके ऊपर मेरा करने को बोल रहे हैं. मेरे से हो नहीं रहा है. फोन पर क्यों करना (ऑटोग्राफ). किसी अच्छी चीज पर कर देंगे ना.' इस पर फैन बोलता है कि आपका और माही भाई का साथ में रहेगा, इसलिए.
ये सुनकर ईशान बोलते हैं, 'साथ में रहेगा, लेकिन माही भाई के सिग्नेचर के साथ मैं क्या करूं. क्योंकि माही भाई का सिग्नेचर है. उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं. ये माही भाई का सिग्नेचर है. अभी हम लोग पहुंचे नहीं हैं उतना वहां पर. नीचे कर देता हूं.'
ईशान ने वनडे में जमाया दोहरा शतक
बता दें कि ईशान इस समय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. झारखंड के लिए खेलते हुए ईशान ने केरल के खिलाफ मैच में 132 रनों की शतकीय पारी खेली है. ईशान ने इसी महीने भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश का दौरा भी किया था. तब उन्हें एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला था.
10 दिसंबर को खेले गए वनडे में ईशान ने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली थी. ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय हैं. इनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.