Advertisement

Ishan Kishan Fight: सिक्स पड़ते ही भड़क गया अफ्रीकी बॉलर, ईशान किशन से तीखी बहस, Video

ईशान किशन ने तीसरे टी-20 में शानदार पारी खेली और ऋतुराज के साथ मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई. ईशान किशन की इस दौरान अफ्रीकी बॉलर के साथ तीखी बहस भी हो गई.

Ishan Kishan (Photo: @BCCI) Ishan Kishan (Photo: @BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की 48 रनों से जीत
  • ईशान किशन ने खेली 54 रनों की धमाकेदार पारी

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनर ईशान किशन पूरे रंग में दिखाई दिए. ईशान ने सिर्फ 34 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. लेकिन इस पारी के दौरान ईशान किशन की साउथ अफ्रीकी प्लेयर से तीखी बहस भी हो गई. 

दरअसल, ईशान किशन जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान साउथ अफ्रीकी बॉलर तबरेज़ शम्सी से भिड़ गए. ये सब हुआ जब टीम इंडिया की पारी का नौवां ओवर चल रहा था और ईशान किशन ने छक्का जड़ दिया. 

Advertisement

इसी के बाद तबरेज़ शम्सी ने ईशान किशन को कुछ कहा, जिसका उन्होंने तपाक से जवाब भी दिया. ईशान किशन और तबरेज़ शम्सी के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही इस सीरीज़ में अच्छे टच में हैं और सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ईशान किशन ने अभी तक सीरीज़ में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 164 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने सीरीज़ में अभी तक दो फिफ्टी भी जड़ी हैं. 

बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 में ईशान किशन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 97 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. ईशान किशन ने 54 और ऋतुराज गायकवाड ने 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने इन्हीं पारियों के दमपर 179 का स्कोर बनाया.

Advertisement

भारत ने अफ्रीका को 180 का टारगेट दिया, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 131 पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से हर्षल पटेल ने चार, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement