
ईशान किशन IPL 2025 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में धमाकेदार सेंचुरी लगाई है. इस बार किशन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने उतरे हैं और सीजन के अपने पहले ही मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. ईशान किशन की यह पारी एक तरह से आलोचनों को जवाब है और शतक के बाद मैदान पर उनका जश्न इस बात की गवाही भी दे रहा था.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
किशन ने करीब डेढ़ साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आने पर उन्हें अनुशासहीनता के आरोप झेलने पड़े और 2024 में BCCI ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. उनपर घरेलू क्रिकेट को तवज्जो न देने के आरोप भी लगे और उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. यही नहीं आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुई मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने भी उन्हें रिटेन न करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था और नीलामी में फिर से खरीदने तक की कोशिश भी नहीं की.
ऐसे में हर तरफ से चुनौती झेल रहे किशन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किस्मत के बंद दरवाजे को खोलने का काम किया. फ्रेंचाइजी ने 11.25 करोड़ की बोली लगाकर किशन को खरीदा और उनपर भरोसा जताया. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन जैसे टॉप क्लास बल्लेबाजों से सजी हुई टीम में ईशान की एंट्री ने चार चांद लगा दिए. ईशान किशन ने भी पहले ही मैच में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया है और उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही SRH आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बनाने में कामयाब रही. सबसे बड़ा स्कोर 287 भी इसी टीम के नाम है.
100 से भी ज्यादा मैचों के बाद शतक
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने घरेलू क्रिक्रेट में जमकर पसीना बहाया और झारखंड की तरफ से लिस्ट-ए के मैच खेलते हुए शानदार पारियां खेलीं. लेकिन उन्होंने खुद को साबित करने के लिए IPL का इंतजार था जो आज खत्म हो गया. वैसे तो किशन ने अब तक खेले 106 आईपीएल मैचों में 137.98 की स्ट्राइक रेट और 29.57 के औसत से 2750 रन बनाए हैं. लेकिन उनका पहला शतक अब आया है, इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 99 था, जो मुंबई की ओर से खेलते हुए बनाया था. हालांकि IPL में उनके नाम 16 अर्धशतक भी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: ईशान की शतकीय पारी में दबी राजस्थान... बड़ा टारगेट देकर SRH का जीत से आगाज
अपनी शतकीय पारी के बाद ईशान किशन ने कहा कि बल्लेबाजी से पहले काफी नर्वस महसूस कर रहा था लेकिन कप्तान पैट कमिंस और कोच ने उत्साह बढ़ाया. बल्लेबाजी में सुधार के लिए मैंने काफी मेहनत की है और आज मैदान पर इसे इजॉय किया. ईशान ने कहा कि अभिषेक और हेड की शुरुआत ने डगआउट में बैठे बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस बढ़ा दिया था. बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी दिख रही थी और कप्तान ने निडर होकर खेलने को कहा था. सबसे खास बात यह है कि ईशान किशन सनराइजर्स की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं और इससे पहले सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों ने ही टीम की ओर से शतक लगाया है.
लायंस के साथ करियर की शुरुआत
विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साल 2016 में गुजरात लायंस से अपने IPL करियर की शुरुआत की थी. यह तब की बात है जब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को सस्पेंड करने के बाद गुजरात लायंस टीम बनी थी. सुरेश रैना की कप्तानी वाली नई टीम ने उन्हें अगले साल भी रिटेन किया. लेकिन 2018 की नीलामी के बाद ईशान किशन को मुंबई इंडियंस में चले गए. इसके बाद वह मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हैं.