Advertisement

Virat Kohli Ishan Kishan: मैदान पर झूमे विराट कोहली, दोहरे शतकवीर ईशान किशन के साथ किया भांगड़ा, VIDEO

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने मैच में 8 विकेट पर 409 रन बनाए. मैच में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी लगाई, जबकि विराट कोहली ने भी शतक जड़ा. दोहरे शतक के बाद कोहली और ईशान ने मैदान पर ही भांगड़ा करके जश्न मनाया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है...

विराट कोहली और ईशान किशन ने किया भांगड़ा डांस (Twitter/sonysports) विराट कोहली और ईशान किशन ने किया भांगड़ा डांस (Twitter/sonysports)
aajtak.in
  • चटगांव,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

Virat Kohli Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया है. ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया है. साथ ही वह डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए हैं. उनका साथ विराट कोहली ने दिया, जिन्होंने अपना शतक पूरा किया. कोहली-ईशान की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 8 विकेट पर 409 रन बनाए.

Advertisement

ईशान और कोहली की यह पारी बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आई. इस मैच में ईशान का दोहरा शतक पूरा करते ही मैदान पर ही जश्न का माहौल शुरू हो गया. 

कोहली-ईशान का भांगड़ा करते वीडियो वायरल

ईशान की इस डबल सेंचुरी की खुशी को कोहली ने भांगड़ा करके चौगुना कर दिया. दरअसल, ईशान के डबल सेंचुरी पूरी करते ही जश्न के तौर पर कोहली ने उनके साथ मैदान पर भी भांगड़ा करना शुरू कर दिया. दोनों स्टार खिलाड़ी मैदान पर ही झूमने लगे. ईशान और कोहली के भांगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सबसे पहले यह वीडियो ब्रॉडकास्टर सोनी स्टार ने ही ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि ईशान किशन ने बांग्लादेशी गेंदबाज की बॉल पर डिफेंसिव शॉट खेला. इसके बाद एक रन लेते ही अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इसी दौरान जब कोहली के पास आए, तो किंग ने भांगड़ा करके और गले लगाकर उनका स्वागत किया.

Advertisement

ईशान दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बने

बता दें कि मैच में ईशान किशन ने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली. जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा था. ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर बन गए हैं. 

ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बने हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. रोहित ने करियर में तीन बार दोहरा शतक जमाया है. हाइएस्ट 264 रनों का स्कोर भी रोहित के ही नाम है.

कोहली-ईशान की पार्टनरशिप ने रच दिया इतिहास

मैच में ईशान के अलावा विराट कोहली 91 बॉल पर 113 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने ही शानदार पार्टनरशिप कर इतिहास रच दिया है. मैच में ईशान और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी कर दी, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement