Advertisement

IPL में घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलना खास होगा: ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी घरेलू टीम के लिए खेलना हमेशा खास होता है. आईपीएल के शुरू होने के बाद पहली बार वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.

Ishant sharma Ishant sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी घरेलू टीम के लिए खेलना हमेशा खास होता है. आईपीएल के शुरू होने के बाद पहली बार वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.

बीते समय में ईशांत शर्मा डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

Advertisement

ईशांत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे लिए, फिरोजशाह कोटला एक मैदान से कहीं ज्यादा है, क्योंकि यहीं से मेरा करियर शुरू हुआ था. मैंने अंडर-17 के लेवल से लेकर सभी मैच यहां खेले. मेरी यहां कई यादें जुड़ी हैं.’

ईशांत ने आगे कहा, ‘मेरे लिए ही नहीं बल्कि जो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके लिए कोटला यादगार स्टेडियम है, क्योंकि यहीं से सब कुछ शुरू हुआ. यहीं से ही हमने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सफर शुरू किया.’ दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रूपये में ईशांत को खरीदा जिन्होंने अब तक 76 आईपीएल मैचों में 58 विकेट चटकाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement