Advertisement

पहली बार काउंटी में खेलेंगे ईशांत, IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार

ईशांत बीसीसीआई से अाधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. काउंटी टीम को ईशांत की सेवाएं चार अप्रैल से चार जून तक मिलेंगी.

ईशांत शर्मा ईशांत शर्मा
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और वह भी टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिये खेलने को तैयार हैं. वह काउंटी टीम के लिये पांच प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट-ए मैच खेलेंगे. ईशांत पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़िए- IPL के अंगने में पुजारा का क्या काम, इंग्लैंड चले काउंटी खेलने

काउंटी की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ससेक्सक्रिकेट डॉट को डॉट यूके के अनुसार ईशांत बीसीसीआई से अाधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. काउंटी टीम को ईशांत की सेवाएं चार अप्रैल से चार जून तक मिलेंगी. इससे यह खिलाड़ी खुद को ससेक्स के लिये काउंटी चैंपियनशिप के पहले पांच मुकाबलों और रॉयल लंदन वनडे कप ग्रुप मैचों के सभी आठ मुकाबलों के लिये उपलब्ध करा सकेगा.

ईशांत ने काउंटी की वेबसाइट से कहा, ‘मैं ससेक्स का विशेष शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखकर मुझे इस भूमिका के लिये उपयुक्त समझा. मुझे उम्मीद है कि मैं इस सत्र में ससेक्स परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा.’

ससेक्स के क्रिकेट निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने कहा, ‘उनकी सेवाएं लेना हमारे लिए काफी अहम है. जोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन को आईपीएल नीलामी में चुन लिया गया जिससे हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल करना काफी जरूरी था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement