
IND vs WI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ निराशाजनक दौरे के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है. 'मेन इन ब्लू' के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टेस्ट सीरीज में तो टीम इंडिया एक मुकाबला जीतने में सफल भी रही. लेकिन ओडीआई सीरीज में 0-3 से उसका सूपड़ा साफ हो गया.
अब भारतीय टीम का असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू सीरीज है. वेस्टइंडीज को भारत दौरे पर तीन वनडे एवं इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. वैसे, भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज आसान नहीं रहने वाली है.
रोहित-कोहली कितने तैयार!
कप्तान रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी करने की संभावना है. रोहित हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. चोट के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों को लय प्राप्त करने में कुछ समय लगता है. यह बात 'हिटमैन' पर भी लागू होती है. यह देखना होगा कि रोहित वापसी के बाद कितनी जल्दी लय में आते हैं.
उधर, पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ले से पुराना फॉर्म गायब हो चुका है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन वह दोनों ही मैच को फिनिश नहीं कर सके. कोहली को रन-चेज मास्टर कहा जाता है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह देखने को नहीं मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है.
वेस्टइंडीज टीम का मौजूदा फॉर्म
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बारबाडोस में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अंग्रेजों को चारों खाने चित करते हुए नौ विकेट से मात दी थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम सिर्फ एक रन से मुकाबला हार गई थी.
कैरिबियाई खिलाड़ी पिचोंं से वाकिफ
वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को आईपीएल के चलते भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है. इस लिस्ट में टीम के अहम खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन का नाम भी शुमार है. कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य हैं. वहीं, जेसन होल्डर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं.
IPL को लेकर उधेड़बुन में भारतीय प्लेयर्स
भारतीय खिलाड़ी आगामी आईपीएल ऑक्शन को लेकर भी उधेड़बुन में होंगे. खासकर वे खिलाड़ी, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है. इन भारतीय खिलाड़ियों के मन में आईपीएल को लेकर सवाल जरूर आ रहा होगा. वे उधेड़बुन में होंगे कि कौन सी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदेगी. आईपीएल की नीलामी 12 एवं 13 फरवरी को होनी है. खास बात यह है कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को ही आयोजित होना है.
भारतीय टीम के लिए इस सबके बीच सुकून की बात यह है कि वेस्टइंडीज टीम भारत में लगातार छह वनडे सीरीज हार चुकी है. 2006-07 के दौरे में यह सिलसिला शुरू हुआ था, जो 2019-20 के पिछले दौरे तक जारी था. अब भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विंडीज टीम भी यह सिलसिला खत्म करने के फिराक में होगी.
विंडीज का भारत दौरा(शेड्यूल):
पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता