Advertisement

IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल बोले- सभी के लिए मुश्किल पिच थी, धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए भी

Mahendra Singh Dhoni once again drew flak for his slow strike-rate against Australia. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के 7 विकेट पर 126 रनों के स्कोर में धोनी ने 37 गेंदों में 29 रन बनाए.

Glenn Maxwell Glenn Maxwell
aajtak.in
  • विशाखापत्तनम,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना हो रही है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि उस धीमी पिच पर यह पूर्व भारतीय कप्तान इतना ही कर सकता था.

भारत के 7 विकेट पर 126 रनों के स्कोर में धोनी ने 37 गेंदों में 29 रन बनाए. इस पिच पर गेंद सीधे बल्ले पर नहीं आ रही थी. लगातार विकेट गिर चुके थे और वह क्रीज पर युजवेंद्र चहल के साथ थे.

Advertisement

मैक्सवेल ने धोनी का बचाव करते हुए कहा, ‘यह (धीमी रन गति) शायद ठीक ही थी, विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, इस पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल था और वो भी ऐसे खिलाड़ी चहल के साथ जो हिट करने में माहिर नहीं हो.’

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव

यह ऐसी पिच थी, जिसमें गेंद नीची रह रही थी और धोनी केवल एक ही छक्का लगा सके. मैक्सवेल ने कहा, ‘धोनी निश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय फिनिशर हैं और उन्हें बल्ले के बीच से गेंद हिट करने में मुश्किल हो रही थी. इसलिए मुझे लगता है कि यह सही था कि वह स्ट्राइक रोटेट करते रहे. उन्होंने अंतिम ओवर में एक छक्का जमाया और मुझे लगता है कि इससे साफ दिखता है कि वहां कितनी मुश्किल हो रही थी.’

Advertisement

मैक्सवेल को पता नहीं कि वर्ल्ड कप टीम में होंगे या नहीं

ग्लेन मैक्सवेल को अब भी उम्मीद नहीं है कि वह विश्व कप में जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना पाएंगे. हालांकि उनका मानना है कि भारत के खिलाफ पहले टी-20 में खेली गई उनकी पारी इसमें मददगार साबित हो सकती है.

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में जीत दिलाने में मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी काफी अहम रही. उन्होंने 43 गेंदों में 56 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट से जीत हासिल की. लेकिन, विश्व कप के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में उनके स्थान की गांरटी नहीं है.

मैक्सवेल ने मैच के बाद प्रेस काॉफ्रेंस में कहा, ‘मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि मैं विश्व कप टीम में शामिल रहूंगा या नहीं और मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा इसलिए मुझे लगता है कि यह मौके पर निर्भर करता है. अगर मैं आज की तरह मौकों का फायदा उठाना जारी रख सकता हूं तो बेहतर होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement