Advertisement

पारी की हार से बचने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 305 रनों की चुनौती, रहाणे ने बनाए नाबाद 108 रन

रहाणे ने बनाए नाबाद 108 रन उमेश यादव (19) का विकेट गिरने के साथ बारिश का जो सिलिसिला शुरू हुआ, वह दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. इसी बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी.

उप कप्तान रहाणे ने बनाए नाबाद 108 रन उप कप्तान रहाणे ने बनाए नाबाद 108 रन
रोहित गुप्ता
  • जमैका,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को बारिश की आंखमिचौली के बीच अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों पर घोषित कर दी. भारत को पहली पारी की तुलना में 304 रनों की बढ़त मिली है.

रहाणे ने बनाए नाबाद 108 रन
उमेश यादव (19) का विकेट गिरने के साथ बारिश का जो सिलिसिला शुरू हुआ, वह दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. इसी बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रनों पर नाबाद लौटे. यह उनके करियर का सातवां शतक है. रहाणे ने 237 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्के लगाए. वह भारतीय पारी के मध्य और निचले क्रण में कुछ बेहतरीन साझेदारियों के सूत्रधार बने.

Advertisement

साहा और रहाणे के बीच हुई अच्छी पार्टनरश‍िप
रहाणे ने रिद्धिमान साहा (47) के साथ छठे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने कोहली (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 33, रविचंद्रन अश्विन (3) के साथ पांचवें विकेट के लिए 17, अमित मिश्रा (21) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 और उमेश के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करने में सफल रहे.

रहाणे और साहा दूसरे दिन स्टम्पस तक नाबाद थे. रहाणे ने 42 और साहा ने 17 रन बनाए थे. तीसरे दिन का पूरा सत्र खेलने के बाद साहा भोजनकाल से पहले फेंके गए ओवर में आउट हुए. साहा ने 116 गेंदों पर पांच चौके लगाए. उनका विकेट 425 के कुल योग पर गिरा. मिश्रा ने 42 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि मोहम्मद समी खाता नहीं खोल सके. उमेश ने 14 गेंदों की तेज पारी में चार चौके लगाए.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों ने खेले 171 ओवर
वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज ने पांच सफलता हासिल की. इसके अलावा शेनान गेब्रियल, देवेंद्र बि‍शू और कप्तान जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला. भारत ने कुल 171.1 ओवरों का सामना किया. इससे पहले, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया. उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस ने नाबाद 24 रन बनाए. चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है. उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी. यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है. उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement