Advertisement

39 साल के एंडरसन की बॉलिंग में अब भी धार, जो रूट को ऐसे किया पस्त, VIDEO

काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन में लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला गया. पहली पारी में जो रूट ने शतक जमाया. जेम्स एंडरसन ने मैच में तीन विकेट लिए...

James Anderson to Joe Root (@Lancashire) James Anderson to Joe Root (@Lancashire)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप खेली जा रही
  • लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैच ड्रॉ

उम्र महज एक संख्या होती है. यह बात इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भली-भांति साबित करते नजर आ रहे हैं. 39 साल के हो चुके एंडरसन इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां यह साबित कर रहे हैं कि उनकी गेंदबाजी में अब भी वही धार मौजूद है, जिससे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर सकते हैं.

ऐसे ही एक मुकाबले में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट और एंडरसन आमने-सामने आए. रूट नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रह चुके हैं, जबकि एंडरसन गेंदबाजी में टॉप के प्लेयर रहे हैं. ऐसे में उम्र के लिहाज से एंडरसन को कमजोर समझना रूट को भारी पड़ गया. एंडरसन ने रूट को क्लीन बोल्ड करते हुए स्टम्प बिखेर दिए.

Advertisement

लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैच ड्रॉ

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन में 12 से 15 मई के बीच लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में लंकाशायर ने पहले 9 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित की. कीटन जेनिंग ने 238 रन की पारी खेली.

इसके बाद यॉर्कशायर ने 379 रन बनाए, जिसमें जो रूट ने 147 रनों की शतकीय पारी खेली. रूट ने 218 गेंदों का सामना किया था. इसके बाद यॉर्कशायर को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में टीम की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई. यॉर्कशायर दूसरी पारी में 6 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इस तरह यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

एंडरसन ने मैच में 3 विकेट अपने नाम किए

Advertisement

पहली पारी में शतक जमाने वाले जो रूट दूसरी पारी में कमाल नहीं दिखा सके. वह 10 बॉल पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे और क्रीज पर अपने पैर जमाने की कोशिश ही कर रहे थे कि एंडरसन ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से उनके स्टम्प बिखेर दिए. पारी के 22वें ओवर की चौथी बॉल पर एंडरसन ने रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया. रूट के ऑफ और मिडिल स्टम्प पूरी तरह उड़ गए. एंडरसन ने मैच में कुल तीन विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement