Advertisement

James Anderson, Ind Vs Eng Series: भारत में टेस्ट खेलने उतरेंगे उम्रदराज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन... विराट कोहली से पंगा लेने को तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले होगी. इसी सीरीज उतरने के साथ ही इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे...

इंग्लैंड टीम के साथ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन. (Getty) इंग्लैंड टीम के साथ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

James Anderson, India Vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां वो तीन टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. मगर इसके बाद भारतीय टीम को अगले साल के शुरुआत में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी है.

यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले होगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी भारत दौरे पर आने वाले हैं. मगर वो भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट खेलने के साथ ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Advertisement

पहला टेस्ट खेलते ही रिकॉर्ड बना देंगे एंडरसन

दरअसल, 41 साल के एंडरसन का यह छठा भारतीय दौरा रहेगा. वो पहला मैच उतरने के साथ ही भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन जाएंगे. हालांकि इससे पहले भी कई उम्रदराज प्लेयर्स ने भारत में टेस्ट खेला है, लेकिन वो तेज गेंदबाज नहीं रहे थे.

इससे पहले भारत में सबसे उम्रदराज प्लेयर्स में जिम्बाब्वे के स्पिनर जॉन ट्रैकोस (45), पाकिस्तान के लेग स्पिनर आमिर इलाही (44), इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी एलियट (42) और भारत के ही स्पिन ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (41) ने टेस्ट मैच खेले हैं.

एंडरसन ने कोहली को बनाया 7 बार शिकार

इस सीरीज में क्रिकेट फैन्स को विराट कोहली और एंडरसन के बीच धांसू टक्कर देखने को भी मिलेगी. दोनों अब तक 33 टेस्ट पारियों में आमने-सामने आए हैं. इस दौरान एंडरसन ने 7 बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. जबकि किंग कोहली ने इस दौरान 43.57 के धांसू औसत से एंडरसन के खिलाफ 305 रन बनाए हैं.

Advertisement

ओवरऑल कोहली Vs एंडरसन

कुल टेस्ट पारी: 36
रन बने: 305
औसत: 43.57
कोहली आउट हुए: 7 बार

भारतीय जमीन पर बेबस नजर आते हैं एंडरसन

मगर भारतीय मैदानों पर एंडरसन के खिलाफ कोहली काफी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. भारतीय जमीन पर आकर कोहली के सामने एंडरसन एकदम बेबस नजर आते हैं. भारत में कोहली और एंडरसन अब तक 11 टेस्ट पारियों में आमने-सामने आए हैं. इस दौरान एंडरसन ने सिर्फ 1 बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. जबकि कोहली ने इस दौरान 103 के धांसू औसत से एंडरसन के खिलाफ 103 रन बनाए हैं.

भारत में कोहली Vs एंडरसन

कुल टेस्ट पारी: 11
रन बने: 103
औसत: 103
कोहली आउट हुए: 1 बार

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement