Advertisement

WPL Auction: कश्मीरी क्रिकेटर जासिया ने रचा इतिहास, दिल्ली की टीम ने इतनी कीमत में खरीदा

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में जासिया अख्तर ने इतिहास रच दिया है. जासिया अब महिला प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर बनने जा रही हैं. शोपियां जिले से ताल्लुक रखने वाली जासिया अख्तर पिछले दो सालों से राजस्थान टीम के लिए खेल रही हैं.

जासिया अख्तर जासिया अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन लिए सोमवार (13 फरवरी) को ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई नीलामी में खिलाड़ियों पर रुपयों पर बरसात हुई. कुल 87 खिलाड़ियों पर सफल बोलियां लगीं, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी थीं. ऑक्शन में जसिया अख्तर ने इतिहास रच दिया. जासिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जासिया अब डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर होने जा रही हैं.

Advertisement

शोपियां जिले के ब्रारीपोरा गांव से ताल्लुक रखने वाली जासिया पिछले दो साल से राजस्थान की टीम के लिए खेल रही हैं. जासिया को हाल ही में राजस्थान टीम की कप्तान भी चुना गया था. टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज पंजाब, ट्रेलब्लेजर और इंडिया रेड्स के लिए भी शिरकत कर चुकी हैं. जासिया को 2017 में भारतीय टीम के नेशनल कैम्प के लिए कॉल आया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाई थी.

34 साल की जसिया अख्तर को साल 2019 में महिला टी20 चैलेंज में भी शिरकत करने का मौका मिला था. जासिया मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज, दीप्ति शर्मा जैसी स्टार क्रिकेटर्स के साथ खेल चुकी हैं. उन्होंने हरमनप्रीत की कप्तानी में दो साल पंजाब की टीम से खेला. अब जासिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाकेदार खेल दिखाया चाहेंगी.  जासिया के अलावा जम्मू कश्मीर से नीलामी पूल में सरला देवी का भी नाम था, लेकिन वह अनसोल्ड रहीं.

Advertisement

क्लिक करें- स्मृति बनीं सबसे महंगी प्लेयर, विदेशी खिलाड़ियों पर भी हुई धनवर्षा, पढ़ें WPL ऑक्शन की पूरी लिस्ट

ऑक्शन की बात करें तो ओपनर स्मृति मंधाना पर सबसे ज्यादा रुपये खर्च किए गए. उन्हें आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. एश्ले गार्डनर और नैट साइवर ब्रंट भी पैसों की बरसात हुई. दोनों को 3.2 करोड़ रुपये की समान कीमत मिली. दीप्ति शर्मा दूसरी सबसे महंगी भारती प्लेयर रहीं जिन्हें 2.6 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा.

टीमों के बकाया पर्स और खिलाड़ियों की संख्या:
दिल्ली कैपिटल्स: 35 लाख रुपये, 18 खिलाड़ियों को खरीदा
गुजरात जायंट्स: 5 लाख रुपये, 18 प्लेयर खरीदे
मुंबई इंडियंस: पर्स में कुछ भी नहीं, 17 प्लेयर खरीदे
आरसीबी: 10 लाख, 18 प्लेयर खरीदे
यूपी वारियर्स: पर्स में कुछ भी नहीं, 16 खिलाड़ियों को खरीदा

(नोट: सभी टीमों ने छह-छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement