Advertisement

वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने ड्रॉ का पूरा श्रेय चेस की बैटिंग को दिया

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट रोस्टन चेस के शानदार जुझारु प्रदर्शन की बदौलत ड्रॉ कर लिया. मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने 137 रन की नायाब पारी खेल कर मैच बचाने वाले चेस की जमकर तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि सीरीज के बाकी मैचों में भी उन्हें यह लय कायम रखनी होगी.

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट रोस्टन चेस के शानदार जुझारु प्रदर्शन की बदौलत ड्रॉ कर लिया. मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने 137 रन की नायाब पारी खेल कर मैच बचाने वाले चेस की जमकर तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि सीरीज के बाकी मैचों में भी उन्हें यह लय कायम रखनी होगी.

जैसन होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘रोस्टन को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिसका यह दूसरा ही टेस्ट था और उसने इन हालात में ऐसी बल्लेबाजी की. उसे पूरा श्रेय जाता है और उम्मीद है कि वह आगे भी इस लय को कायम रखेगा.’ कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि तीन साझेदारियां उनकी टीम के लिए अहम साबित हुईं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘साझेदारियां अहम थीं. जर्मेइन ब्लैकवुड और रोस्टन चेस ने शुरुआत में अच्छी साझेदारी की जिससे पूरे दिन के लिए नींव पड़ गई. रोस्टन जैसे खिलाड़ी का सीरीज में इस तरह का प्रदर्शन करते रहना जरूरी है. हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब हमें इस पर फोकस करना होगा.’

इसके साथ ही होल्डर ने अर्धशतक जमाने के अलावा चेस के साथ अहम साझेदारियां करने वाले जर्मेइन ब्लैकवुड और शेन डोरिच की भी तारीफ की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement