Advertisement

Jasprit Bumrah: बूम-बूम जसप्रीत बुमराह का कमाल, क्या हर फॉर्मेट के सबसे बेस्ट बॉलर बन गए हैं जसप्रीत?

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल कर दिया और 6 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. हर फॉर्मेट में बुमराह अब टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं.

Jasprit Bumrah (Getty) Jasprit Bumrah (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कमाल की बॉलिंग
  • 6 विकेट लेकर अपना बेस्ट बॉलिंग फिगर डाला

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का कमाल देखने को मिला. 12 जुलाई को हुए मैच में जसप्रीत बुमराह कातिलाना बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट लिए, जो वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. टेस्ट हो या वनडे, टी-20 पिछले पांच साल से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम बॉलर बने हुए हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर
द ओवल में खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. ये फैसला सही साबित किया, जसप्रीत बुमराह के पहले स्पेल ने. जब उन्होंने शुरुआती चार ओवर में सिर्फ 5 रन देकर ही 4 विकेट ले लिए. और इंग्लैंड की पारी खत्म होते-होते ये आंकड़ा 19 रन देकर 6 विकेट पर पहुंच गया. 

क्या हर फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं बुमराह?
2016 में टीम इंडिया में एंट्री लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने पिछले पांच साल में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि अब उनकी गिनती मौजूदा वक्त के बेस्ट बॉलर में होती है. वह टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर हैं, उनको भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जाता है और एक टेस्ट में वह कप्तानी कर भी चुके हैं. 

Advertisement

सिर्फ ऐसा नहीं है कि जसप्रीत बुमराह ने किसी एक फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा किया हो. बल्कि टी-20, टेस्ट और वनडे तीनों फॉर्मेट में ही वह भारतीय पेस बॉलिंग के अगुवा रहे हैं. यही कारण है कि नासिर हुसैन ने भी कमेंट्री के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं. 

पारी की शुरुआत में स्विंग करानी हो, पारी के अंत में यॉर्कर डालकर विरोधी टीम के स्कोर को रोकना हो या फिर बल्लेबाजों को आउट करना हो. जसप्रीत बुमराह ने अपनी पेस से विरोधियों को हमेशा परेशान किया है, यही कारण है कि हर टीम उनसे खौफ खाती है. 

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
•    30 टेस्ट मैच, 128 विकेट
•    71 वनडे मैच, 119 विकेट
•    58 टी20 मैच, 69 विकेट

6 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड बना डाले
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर- जसप्रीत बुमराह (7.3 ओवर, 19 रन, 6 विकेट)
इंग्लैंड में किसी बॉलर का वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर- जसप्रीत बुमराह (7.3 ओवर, 19 रन, 6 विकेट)

भारत के लिए वनडे में तीसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर- 
•    स्टुअर्ट बिन्नी- 4.4 ओवर में 4 रन देकर 6 विकेट, बनाम बांग्लादेश, 17 जनवरी 2014
•    अनिल कुंबले- 6.1 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट, बनाम वेस्टइंडीज़, 27 नवंबर 1999
•    जसप्रीत बुमराह- 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट, बनाम इंग्लैंड, 13 जुलाई 2022

Advertisement

वनडे में भारत के लिए सबसे बढ़िया औसत (कम से कम 100 विकेट)
•    जसप्रीत बुमराह- 71 मैच, 119 विकेट, 24.30 औसत
•    मोहम्मद शमी- 80 मैच, 151 विकेट, 25.32 औसत
•    कपिल देव- 225 मैच, 253 विकेट, 27.45 औसत

जसप्रीत बुमराह तीसरे ऐसे बॉलर बने हैं, जिन्होंने किसी वनडे पारी के शुरुआती 10 ओवर में ही 4 या उससे ज्यादा विकेट ले लिए हो. रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे जसप्रीत बुमराह को तभी पिछले कुछ वक्त में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है, जो अपने एक स्पेल से ही मैच का रुख टीम इंडिया के पासे में कर देते हैं. 

बुमराह की टक्कर में कौन?
मौजूदा वक्त में अगर दुनिया में नज़र डालें तो पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, शाहीन शाह आफरीदी जैसे बॉलर्स हैं. जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एंडरसन-ब्रॉड सिर्फ टेस्ट तक सीमित हैं, पैट कमिंस और शाहीन आफरीदी हैं जो हर फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का असली मुकाबला ऐसे ही बॉलर्स से है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement